बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीण परेशान
राजीव चतुर्वेदी की रिपोर्ट
बेलहरी बलिया ।। एक तरफ बच्चों के आन लाइन की पढ़ाई तो दूसरी तरफ क्षेत्रीय शिक्षको को ऑन लाइन पढ़ाने में बिजली की आँख मिचौली सरकार के मंसूबों पर पानी फेरती नजर आ रही है। आलम यह है कि जैसे ही बिजली कटी , क्षेत्र में लगे जिओ के टावर हाँफने लगते है और नेट के प्राण आई0 सी0 यू0 में चले जाते है।बच्चों से लेकर अभिभावकों तक परेशान हो जाते है।एक तरफ कोरोना के डर से बृद्ध और बच्चों को घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी गयी है कि इनको कोरोना से बचना है लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोग घरों से बाहर रहने को मजबूर हो गए है।बताते चले कि इसका कारण बेलहरी ब्लॉक के सोनवानी फिटर से बिजली की अघोषित कटौती व लो वोल्टेज के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। बेलहरी ब्लाक मुख्यालय सोनवानी पावर स्टेशन से हो रही बिजली की अघोषित कटौती से सैकड़ों गांवों के ग्रामीण परेशान है । वही कुछ समय से कम वोल्टेज की समस्या से बिजली के पंखे व अन्य उपकरण, कूलर, फ्रिज आदि नहीं चल रहे हैं । तो वहीं गर्मी के कारण रात के समय लोग सो नहीं पाते। जिससे बिजली के सारे उपकरण खाली डिब्बा साबित हो रहे है। ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त गांवों के लोगों को बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन जर्जर तारों के टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। बिजली न आने से किसानों की फसलों की सिचाई नहीं हो पा रही है। एक तरफ गर्मी की मार तो दूसरी तरफ कोरॉना का कहर ,करे तो क्या करे । बाहर निकले तो कोरोना का डर और घर के अन्दर तो बिजली न आने से गर्मी में मरे। ग्रामीण बिजली विभाग व संबंधित विभागीय अधिकारियों से समस्या की शिकायत कई बार कर चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हो सका है और समस्या जस की तस बनी हुई है। किसानों की धान व अन्य फसलों की सिचाई नहीं हो पा रही है। गांव में कुछ घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। समझ मे नही आ रहा क्या किया जाय। ।