बड़ी खबर : लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में एक ही थाने के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव
ए कुमार
लखनऊ ।।
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस में एक ही थाने के 12 लोग कोरोना पॉजिटिव।
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद लखनऊ कमिश्नर द्वारा नही लिया गया क्षेत्रीय पुलिस की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम।
संक्रमित सिपाही एवम दरोगाओं द्वारा सभी जगहों और सभी थानों पर होती रही आवाजाही और मेलमिलाप।
कमिश्नरेट पुलिस में अभी तक नही किये गए पुलिस की कोविड 19 की मुफ्त जांच के कोई प्रबंध।
संक्रमित पुलिस के टच में आने से कई थानों में हो रही पुलिस संक्रमित।
जांच न होने के चलते पुलिस विभाग में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण