Breaking News

बलिया में सुबह मिले कोरोना पेशेंट,बढ़ सकती और संख्या




बलिया ।। आज आयी  रिपोर्ट के अनुसार बलिया में दो नये कोरोना पेशेंट मिले है । पहला कोरोना पॉजिटिव शहर के पास अमृतपाली  में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में रहने वाले कि रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । वही दूसरा मरीज नवानगर के जजौली में एक मरीज मिला है ।
  आज मिले दो कोरोना मरीजो को जोड़ने के बाद अबतक मिले पॉजिटिव मरीजो की संख्या अब 66 हो गयी है । वैसे इस संख्या में से 54 मरीज नेगेटिव होकर घरों को चले गये है । आज की दोनो संख्या को मिलाकर बलिया में एक्टिव मरीजो की संख्या 14 हो गयी है ।
  सूत्रों की माने तो शाम तक पॉजिटिव मरीजो की संख्या में और इजाफा हो सकता है ।