परिवार संपर्क अभियान में भाजपाइयों ने पीएम का पत्र व मास्क का किया वितरण
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया ।। बिल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र के पतोई ग्राम सभा में बूथ संख्या 237/238 पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो के जिला मंत्री के नेतृत्व में पीएम के पत्र व मास्क का वितरण किया। पार्टी के निर्धारित कार्यक्रम के तहत परिवार संपर्क अभियान को गांव गांव पहुचाने के लिए भाजयुमो के जिला मंत्री रोमित सिंह के साथ दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं ने इस अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर मोदी सरकार 2.0 के सफल प्रथम वर्ष की उपलब्धियों और प्रधानमंत्री जी के विचारों को बताया l संपर्क अभियान में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा जी , दशमेन्द्र चौहान जी, अमरजीत ठाकुर , सुनील कन्नौजिया , शुभम , सुधीर चौहान , सुगंध मिश्रा प्रशांत रहे।