गोरखपुर में भी टिड्डियों का हमला, किसानों में हड़कंप, प्रशासन सतर्क
जंगल कौड़िया, कैंपियरगंज और सहजनवां क्षेत्र में दिखा टिड्डियों का झुंड
ट्रैक्टर का साइलेंसर निकाल, नगाड़ा बजाकर भगाने में जुटे किसान व आपदा मित्र
ए कुमार
गोरखपुर ।। एक बार खतरा टलने के बाद टिड्डियों के झुंड ने फिर से गोरखपुर पर हमला कर दिया है। शुक्रवार को जिले के जंगल कौड़िया से लेकर कैंपियरगंज और सहजनवां तहसील क्षेत्र में कई जगह इन टिड्डियों का झुंड देखा गया, जिसके बाद किसानों में हड़कंप मच गई है।
जिला प्रशासन के सुझाव पर आपदा मित्र और किसान ट्रैक्टर का साइलेंसर निकालकर और नगाड़ा व थालियों की आवाज से टिड्डियों को भगाने में जुट गया। प्रदेश सरकार की तरफ से जारी अलर्ट के बाद डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने शनिवार की शाम जिस समय टिड्डियों के प्रकोप से बचाव के लिए राजस्व, ग्राम्य विकास, कृषि समेत कई विभाग के अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर रहे थे उसी समय जिले के कुछ इलाकों में टिड्डियों के हमले की सूचना आ गई।
बताया गया कि जंगल कौड़िया और कैंपियरगंज के बीच 40 फीट की ऊंचाई पर 500 मीटर के दायरे में टिड्डियों का झुंड दिखाई पड़ रहा है। यह झुंड जंगल कौड़िया से कैपियरगंज तहसील क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है। आनन-फानन में आपदा विभाग की तरफ से सभी आपदा मित्रों, बीडीओ और प्रगतिशील किसानों से संपर्क कर उन्हें टिड्डियों के हमले से बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई।
बताया गया कि ट्रैक्टर के साइलेंसर निकालकर विभिन्न इलाकों में उसे चलाने के साथ ही थाली और नगाड़ा बजाकर आवाज करने को कहा गया। साथ ही उनसे बचाव के लिए डीजे साउंड का भी इस्तेमाल करने को कहा गया। उधर सहजनवां के जगतबेला, डोहरिया बाजार, करंजहवा कुशहरा, भंडारो आदि गांव में भी टिड्डियों का दल देखकर किसानों में दहशत है। किसान अपना खेत बचाने के लिए जुट गए हैं।