Breaking News

अंतर प्रांतीय ठग गिरफ्तार ,6 लाख का सामान व 95000 नगदी बरामद




 ए कुमार
गोरखपुर ।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के आदेशानुसार  पुलिस अधीक्षक नगर डॉ कौस्तुभ के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने व्यापारियों से ठगी करने वाले दुर्गा शरण जयसवाल पुत्र  लक्ष्मण प्रसाद निवासी मैरवा थाना मैरवा जनपद सिवान बिहार हाल मुकाम भुजौली कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद देवरिया को  ठगी के पैसे का 6 लाख का सामान लगभग 95 हजार नगदी बरामद किया है । उक्त बात की जानकारी पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान क्षेत्रधिकारी कैंट सुमित शुक्ला ने दी।
श्री शुक्ला ने बताया कि ठग व्यापारियों को फर्जी चेक देकर माल लेकर फरार हो जाता था जिसकी शिकायत व्यापारियों ने उच्च अधिकारियों से की जिसकी तलाश में थाना प्रभारी रामगढ़ताल स्वयं लगे रहे मुखबिर की सूचना पर चिड़िया घर के पास से ठग को गिरफ्तार किया गया है । 

पिछले दिनों देवरिया रामगढ़ताल सहजनवा आदि स्थानों से  ठगी कर सामान लेकर फरार हो चुका है इसके पास से  लगभग 95 हजार नगदी मोबाइल फोन 276 अदद प्लास्टिक की पाइप 150 अदद प्लास्टिक का एल्बम एल ई डी टीवी तीन अदद अंगूठी पीली धातु एक अदद मंगलसूत्र 1 जोड़ी पायल सफेद धातु तीन अदद बिछिया सफेद धातु का बरामद किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में रामगढ़ताल थाना प्रभारी राणा देवेंद्र प्रताप सिंह उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव उप निरीक्षक कमलेश यादव उपनिरीक्षक पुरुषोत्तम आनंद सिंह हेड कांस्टेबल कुबेर राय कांस्टेबल बंका सिंह कांस्टेबल देवानंद भी शामिल रहे।