Breaking News

बलिया के दो थानेदारों पर लटकी कार्यवाही की तलवार,सांसदों के समर्थकों से उलझना कारण





बलिया के दो थानेदारों पर लटकी कार्यवाही की तलवार,सांसदों के समर्थकों से उलझना कारण
बलिया ।। बलिया के दो महत्वपूर्ण थानों के थानेदारों पर कार्यवाही की तलवार लटक गयी है । एक तरफ भाजपा के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के समर्थक व बैरिया चेयरमैन प्रतिनिधि मन्टन वर्मा व बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह समर्थकों के बीच हुई मारपीट का प्रकरण जहां दिनभर मन्टन वर्मा के धरना कार्यक्रम से चर्चा में रहा तो दूसरी तरफ राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर के खास समर्थक अदालत सिंह के साथ नरही थानाध्यक्ष द्वारा मारपीट करने ,गाली गलौज देकर थाने में बैठाने व सांसद नीरज शेखर के द्वारा फोन करने के बाद भी नही छोड़ना माहौल को गर्म कर दिया । देखते ही देखते नरही थाने में आसपास के नीरज शेखर के समर्थकों का हुजुम थाने में उमड़ पड़ा जिसके बाद थाने में स्थिति यह हो गयी कि जिधर भी देखो उधर नीरज शेखर के समर्थक ही दिखायी दे रहे थे । इसको देखते हुए बैठाये गये अदालत सिंह को एसओ ज्ञानेश्वर मिश्र ने छोड़ दिया । अब नीरज शेखर व समर्थक एसओ नरही पर सख्त कार्यवाही के लिये दबाव बनाने में लग गए है ।

   वही मन्टन वर्मा ने स्थानीय लोगो के सहयोग से 11 बजे 3 बजे तक सड़क जाम कर दिया था । मन्टन वर्मा की मांग थी कि बैरिया विधायक के भाई और पुत्र व  भतीजा पर एफआइआर दर्ज करने के लिए अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे थे । जिसके कारण बैरिया पुलिस बैकफुट पर ढ़ी । बादमे विधायक के भाई,पुत्र व भतीजा समेत अन्य लोगो पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । लेकिन मन्टन इस पर भी राजी नही हो रहे थे । मन्टन वर्मा की मांग थी कि बैरिया एसओ व चौकी इंचार्ज को बदला जाय । अपर पुलिस अधीक्षक ने 24 घंटे के अंदर दोनो लोगो के तबादले की बात कही, तब अनशन समाप्त हुआ ।