सेवानिवृत्त हुए सिटी मजिस्ट्रेट व दो कर्मियों को दी गयी भावभीनी विदाई
बलिया: सिटी मजिस्ट्रेट बृज किशोर दुबे के सेवानिवृत्त होने के बाद मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उनका विदाई समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, एडीएम राम आसरे, संयुक्त मजिस्ट्रेट अन्नपूर्णा गर्ग व विपिन कुमार जैन समेत अन्य अधिकारियों और कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने श्री दूबे को माला पहनाकर उनका सम्मान किया। इनके साथ ही सेवानिवृत्त हुए कलेक्ट्रेट कर्मी मोती राम का भी सम्मान किया गया।
वहीं, जिला प्रोबेशन कार्यालय के उर्दू अनुवादक/वरिष्ठ सहायक नुरूल हसन भी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। ट्रेजरी परिसर में स्थित प्रोबेशन कार्यालय में उनका विदाई समारोह आयोजित हुआ। जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, सह विधि परिवीक्षा अधिकारी अर्चना दूबे के साथ कार्यालय के लिपिक शशिकांत, जयप्रकाश यादव, हरिकेश, विनोद सिंह, राधिका समेत समस्त कर्मियों ने माल्यार्पण कर पूरे सम्मान के साथ उनको विदा किया।