बड़ी खबर : बलिया में आज मिले 10 नही 16 कोरोना पेशेंट
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। दोपहर में मिले कोरोना के 10 मरीजो की संख्या अब बढ़ गयी है । जनपद में आज 10 नही 16 कोरोना पॉजिटिव मिले है । बलिया शहर में पहली लिस्ट में निकले 9 पॉजिटिव मरीजो की संख्या अब 11 हो गयी है ।
आज कुल 16 केस मिले, जिसमें लक्ष्मी मार्किट के 9 मरीजों के अलावा विकास खण्ड नगरा व बैरिया में एक-एक, मनियर के 3, और बलिया शहर के ही 2 नए केस सामने आए।
बता दे कि आज 15 मरीज निगेटिव पाये जाने पर L1हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए । अब तक कुल 90 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव होकर अपने घरों को जा चुके है । बलिया में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 38 हो गयी है ।