Breaking News

मॉल खुलने से दुकानदारों को होने लगी समस्यायें,सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां



भूपेंद्र सिंह
 सुल्तानपुर।। प्रदेश सरकार के आदेश पर लॉक डाउन के बाद जिले के एक मात्र शॉपिंग मॉल वी-केएनएस खुला लेकिन न दुकाने खुली न ही शासन द्वारा निर्गत आदेशों का अनुपालन किया जा रहा हैं।

जनपद में कोरोना महामारी के कारण 75 दिन के लॉकडाउन के बाद शासन द्वारा निर्गत अनलॉक के पहले दिन जिले के एक मात्र वी- केएनएस मॉल तो खुला पर शासन द्वारा निर्गत आदेशो की धज्जियां उड़ती नज़र आई ,प्रवेश द्वार पर न तो थर्मल स्कैनिंग की जा रही, न ही सैनीटाईजेशन की कोई व्यवस्था की गई।

 साथ ही साथ मॉल परिसर में स्तिथ सभी दुकाने भी बंद रही जिसका मुख्य कारण लॉकडाउन के 75 दिन का बंद पड़ी दुकानों का किराया बताया जा रहा हैं। एक तरफ जहां मॉल प्रशासन द्वारा किराए के लिए दुकानदारों पर दबाव बनाया जा रहा हैं, वही दूसरी तरफ दुकानों की बिजली काटने की धमकी दी जा रही हैं। इसलिए सभी दुकानदारों ने सांकेतिक विरोध दर्ज करते हुए जब तक मॉल प्रशासन द्वारा किराए में राहत नही दी जाती हैं तब तक सभी दुकानदार शॉपिंग मॉल की दुकाने बंद रखेंगे।