रतसर में नये भवन में शुरू हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने किया लोकार्पण
रतसर (बलिया) ।। सामुदायिक स्वा० केन्द्र रतसर का लोकार्पण सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त एवं प्रदेश सरकार के मंत्री/क्षेत्रीय विधायक उपेंद्र तिवारी द्वारा शुक्रवार को किया गया। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए लोकार्पण के बाद आयोजित सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह मस्त ने कहा कि भारत सरकार की मंशानुरूप गांवों में चिकित्सीय व्यवस्था को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। इसी क्रम में इस सा० स्वा० केन्द्र पर भी शासन के द्वारा जो सुविधाए प्रदत्त की गई है उसे यहां पर तैनात चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी पूर्ण पारदर्शिता का पालन करते हुए जनता तक पहुंचाए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक/ मन्त्री उपेन्द्र तिवारी ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि सरकार के मंशानुरूप स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न न हो इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होनें कहा कि चिकित्सीय व्यवस्था में कोई भी कमी अगर हो तो तत्काल मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराए ताकि शासन तक हमारी तरफ से बात पहुंच सके।
मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया डा० प्रीतम कुमार मिश्र ने कहा कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी आवश्यक सुविधाओ के साथ शुरू होने से क्षेत्रीय लोगो को जहां सुबह से 2 बजे तक ओपीडी की सेवा मिलेगी , वही 24 घण्टे इमरजेंसी सेवा भी मिलेगी ,आपातकालीन चिकित्सा के लिये दूसरी जगह नही जाना पड़ेगा । डॉ मिश्र ने चिकित्सीय कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी समय से अस्पताल पर उपस्थित हो कर इस कोरोना काल में अपने दायित्वों को समझते हुए ड्यूटी पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी चि० अधि० डा० राकिफ अख्तर ने मुख्य अतिथि को बूके भेटकर स्वागत किया। कार्यक्रम में डा० मुख्तार यादव, फार्मासिस्ट अरुण शर्मा, बीपीएम आशुतोष सिंह,एस एन त्रिपाठी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय, उमेश सिंह, ग्राम प्रधान मनोज सिंह,टूनटुन उपाध्याय, पिन्टू पाठक, उमेश सिंह, प्रधान मनोज सिंह, टुनटुन उपाध्याय, पिटू पाठक मौजुद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेन्द्र पाण्डेय एवं संचालन धनेश कुमार पाण्डेय ने किया।