गीतकार एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय को मिला साहित्य साधक सम्मान
प्रयागराज ।। उत्तर भारत की सुपरिचित साहित्यिक संस्था तारिका विचार मंच प्रयाग एवं काव्य रस साहित्य परिवार के संयोजक डॉ भगवान उपाध्याय को बिजनौर की ख्याति लब्ध साहित्यिक संस्था द्वारा प्रकाशित अभिव्यक्ति में रचनात्मक योगदान के लिए साहित्य साधक सम्मान प्रदान किया गया है उक्त जानकारी तारिका विचार मंच प्रयाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर रामलखन चौरसिया ने देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से साहित्य सेवा में संलग्न संस्था इंद्रधनुष धामपुर बिजनौर द्वारा साहित्य की मूर्धन्य अनियतकालिक पत्रिका अभिव्यक्ति ने अपने सहयोगी रचनाकारों को साहित्य साधक सम्मान प्रदान किया जिसमें प्रयागराज के वरिष्ठ गीतकार एवं पत्रकार तथा मौलिक विचार एवं साहित्यिक सर्जना की प्रतिनिधि मासिक पत्रिका साहित्यंजलि प्रभा के संपादक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय को भी सम्मान सूची में सम्मिलित किया गया था साहित्य साधक सम्मान दिए जाने पर तारिका विचार मंच परिवार एवं अवध साहित्य अकादमी तथा पत्रिका से जुड़े सभी सम्मानित सदस्यों सहयोगियों और संपादक मंडल के वरिष्ठ साथियों सहित भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ साहित्य प्रकोष्ठ एवं अन्य वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने डॉ उपाध्याय को बधाई दी है ।
बधाई देने वालो में सर्वश्री मुनेश्वर मिश्रा जी जगदंबा प्रसाद शुक्ल विजय चितौरी अजीत शर्मा आकाश डॉक्टर त्रिलोकी सिंह शिवा शंकर पांडे नवाबगंज कुलदीप शुक्ला बबलू सिंह बहियारी डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा बृजेश पांडे अजय कुमार पांडे ,मधुसूदन सिंह आदि पत्रकारों कवियों और साहित्यकारों ने डॉ उपाध्याय को बधाई दी ।