एल्कोहल गंदा नही,इंसानियत और देश के ऊपर धर्म को मानने वाले और हिंदुस्तान में रह कर पाकिस्तानी और जिहादी विचार गंदे :वसीम रिजवी
ए कुमार
लखनऊ ।। पूर्व अध्यक्ष शिया सेंट्रल वक़्क़ बोर्ड उत्तर प्रदेश,सय्यद वसीम रिज़वी ने इस्लाम के नाम पर कट्टरपंथी मुल्लाओं द्वारा फैलायी जा रही नफरत और कोरोना से बचाव में प्रयुक्त हो रहे सेनिटाइजर के प्रयोग को इस्लाम के खिलाफ बताने वालों पर जमकर हल्ला बोला है ।
श्री रिजवी ने कहा है कि कट्टरपंथी मुस्लिम मुल्ला इस्लामिक ज़हरीले वायरस से मानसिक बीमार हो चुके है,कोई भी मुसलमान किसी भी मस्जिद में एल्कोहल से बने सेनिटाइजर से अपने हाथ पैर साफ़ करके जा सकता है । बल्कि अगर किसी की जान जाने का खतरा हो तो किसी भी मस्जिद को एल्कोहल से साफ़ भी किया जा सकता है ।
अपने को और दूसरे को सुरक्षित रखने के लिए एल्कोहल से बने सेनिटाइजर का इस्तिमाल कर के अपने को साफ़ रखना जायज है । किसी भी केमिकल को पी कर नशा करना गुनाह है । एल्कोहल गंदा नही,इंसानियत और देश के ऊपर धर्म को मानने वाले,हिंदुस्तान में रहे कर पाकिस्तानी और जिहादी विचार गंदे है।