Breaking News

दोनो कोरोना पॉजिटिव मरीजो के 20 परिजनों के सेम्पल रिपोर्ट आयी निगेटिव,सभी ने ली राहत की सांस




बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया।। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर व सेमरी में दो कोरोना पाजिटिव केश मिलने के बाद  दोनों के परिवार के 20 सदस्यों के लिए गए सैम्पल निगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
    सेमरी व मुहम्मदपुर के मठिया बस्ती में दो लोगों के कोरोना पोजटिव रिपोर्ट आने के बाद गांव को जहाँ पूरी तरह सील कर दिया गया था। 7 जून को जिला प्रशासन के निर्देश पर बिल्थरारोड के कोविड-19 के नोडल प्रभारी डा0 एलसी शर्मा की ओर से गठित टीम द्वारा दोनों संक्रमित ब्यक्तियों के परिवारों से 20 की संख्या में कोरोना वायरस की जांच के लिए सैम्पल लिया गया गया था।

सीयर सीएचसी के चिकित्सक डॉ सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि8 क्षेत्र के लिए खुशी की बात है कि दोनों पॉज़िटिव व्यक्तियों के परिवार वालों का सैम्पल रिपोर्ट निगेटिव आया है। लेकिन सभी लोगों को जागरुक रहकर खुद को बचाते हुए दूसरों को भी कोरोना से बचकर रहने का सुझाव देना चाहिए। ताकि वो भी बचाव के तौर तरीके सलीके से अपनाए।