Breaking News

पेट्रोल ,डीजल मूल्य वृद्धि के विरोध में आप का प्रदर्शन



वाराणसी ।। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी वाराणसी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रो मूल्य वृद्धि के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल  के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इस संदर्भ में प्रदेश प्रवक्ता मुकेश  सिंह  ने बताया कि आज सम्पूर्ण उत्तर-प्रदेश के प्रत्येक जिलों में जिलामुख्यालयो पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा गया । मुकेश जी ने डीज़ल, पेट्रोल के दामों में तीन सप्ताह से प्रतिदिन वृद्धि की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि देश में जहां कॅरोना जैसे बीमारी से हाहाकार मचा हुआ हैं, बेरोज़गारी और महंगाई अपने चरम पर हैं तो वहीं  आमजन विरोधी क्रुर सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर बेतहासा टैक्स लगाकर बता दिया हैं कि "अपना काम बनता, भाड़ में जायें जनता"। 
जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल जी ने जिलामुख्यालय पर प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए मोदी सरकार को नकारा और नाकाम बताते हुए कहा कि जो सरकार जनता के हित से सरोकार नहीं रखती उसका विनाश अवश्य और शीघ्र हो जाता हैं। उन्होंने डीजल,पेट्रोल में लगातार वृद्धि को जनविरोधी करार दिया और इसके वजह से अन्य सामानों के मूल्यों में हो रहे नकारात्मक प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए मांग किया कि  डीजल,पेट्रोल  को जीएसटी के दायरे में लाया जाएं जिससे कि इसके मूल्यों को नियंत्रित किया जा सकें ।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में सर्वश्री एजाज अहमद(प्रदेश सचिव,अल्पसंख्यक विंग),रेखा जायसवाल, घनश्याम पांडेय,आर.के.उपाध्याय, गुलाब राठौर,रमेश पटेल,अखिलेश पांडेय,कृष्णा यादव,आशीष सिंह आदि थें।