देश की सेवा शहीद हुए सेना के तीन शेर
देश की सेवा शहीद हुए सेना के तीन शेर
कर्नल संतोष बाबू, हमारे मिलिट्री अफिसर जो भारत और चायना बॉर्डर पर शहीद हुए।
बिहार रेजिमेंट के हवलदार पिलानी चीन बॉर्डर पर देश सेवा में शहीद हुए।
ए कुमार
नईदिल्ली ।।
सीमा विवाद को सुलझाने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी है। 6 जून को सीनियरों कमांडरों की अच्छी बैठक हुई। इसके बाद ग्राउंड कमांडरों के बीच कई बैठकें हुईंः विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सेना की झड़प पर
हमें उम्मीद थी कि सबकुछ अच्छे से होगा। चीनी पक्ष गलावन वैली में LAC का सम्मान करते हुए पीछे चला गया, लेकिन चीन के द्वारा स्थिति बदलने की एकतरफा कोशिश करने पर 15 जून को एक हिंसक झड़प हो गई। इसमें दोनों पक्षों के लोगों की मौत हुई है, इससे बचा जा सकता थाः विदेश मंत्रालय
सीमा प्रबंधन को लेकर भारत का जिम्मेदार रवैया है। भारत सारे काम LAC में अपनी सीमा के अंदर ही करता है, चीन से भी ऐसी उम्मीद हम रखते हैंः विदेश मंत्रालय लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सेना की झड़प पर
भारतीय सैनिकों ने फिर से गलवान घाटी क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार किया और उद्देश्यपूर्ण रूप से उत्तेजक हमले शुरू किए, जिससे गंभीर झड़पें और हताहत हुए: चीन के ग्लोबल टाइम्स ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) वेस्टर्न थियेटर कमांड के प्रवक्ता ।
लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव बना हुआ है , इसी बीच पीएम आवास पर एक अहम बैठक पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच चल रही है ।