Breaking News

टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप बैन, चीन पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला….



 सैन्य हिंसा के बाद सरकार ने दिखाई सख्ती*
ए कुमार
नईदिल्ली ।। सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक, यूसी ब्राउसर समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन चीनी ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है। गलवान हुई सैन्य हिंसा के बाद एक तरफ जहां सैन्य मोर्चे पर उसे करारा जवाब दिया गया तो वहीं आर्थिक मोर्चे पर भी सरकार ने सख्ती दिखाई है। भारत सरकार ने टिकटॉक, यूसी ब्राउसर और अन्य चाइनीज एप शामिल हैं।