बालिका ने लगाया 4 युवकों पर छेड़खानी का आरोप,टॉयलेट क्लीनर पी कर अस्पताल में है भर्ती
बलिया ।। स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपने गांव के ही 4 युवकों पर छेड़खानी करने और टॉयलेट क्लीनर पिलाने का आरोप लगाया है । घटना लगभग 10 दिन पुरानी बतायी जा रही है ।
शहर कोतवाल विपिन सिंह ने इस घटना में तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर विवेचना होने की बात कही है ।
बता दे कि युवती टॉयलेट क्लीनर पीने के बाद परिजनों द्वारा एम्बुलेंस से बलिया जिला अस्पताल में भर्ती की गई थी, जहां से उसको 10 जून को BHU के लिये रेफर कर दिया गया था लेकिन परिजन उसे वाराणसी न ले जाकर शहर के ही एक निजी चिकित्सक के अस्पताल में इलाज करा रहे है ।
अब देखना है कि पुलिस जांच में यह घटना टॉयलेट क्लीनर पिलाने की आ रही है या स्वयं पीने की ?