Breaking News

बलिया एक्सप्रेस एवं भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने पत्रकारों में बांटा मास्क व सेनिटाइजर




हल्दी,रामगढ़ (बलिया) ।। कोरोना रूपी महामारी में पत्रकारों का हौसला बढ़ाने के साथ ही साथ कोरोना से बचाव के लिये  आवश्यक संसाधन आज हल्दी व रामगढ़ के पत्रकार साथियो के मध्य वितरित किया गया । बलिया एक्सप्रेस और भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पत्रकार साथियो को कोरोना से बचाने की मुहिम चलायी है । भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बलिया इकाई के जिलाध्यक्ष मधुसूदन सिंह का मानना है कि जनपद के ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पत्रकार चाहे किसी भी संगठन के सदस्य हो, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ व बलिया एक्सप्रेस की तरफ से सेनिटाइजर व मास्क देने का प्रयास किया जा रहा है । नरही,लक्ष्मणपुर,नगरा,गड़वार,सिकंदरपुर,बांसडीह में मास्क व सेनिटाइजर बांटने के बाद आज हल्दी व रामगढ़ के पत्रकार साथियो में वितरण किया गया ।
   बलिया एक्सप्रेस के उप संपादक व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ओझा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पत्रकार साथियो को मास्क व सेनिटाइजर देने का काम किये ।

स्थानीय पत्रकार साथियो ने  बलिया एक्सप्रेस के उपसम्पादक  हल्दी थाना क्षेत्र के बदिलपुर निवासी भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार संघ द्वारा कलम प्रकाश सम्मान से सम्मानित डॉ सुनील कुमार ओझा असिस्टेंट प्रोफेसर अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा बलिया को सम्मानित होने पर माला पहनाकर स्वागत किया गया गया । इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अयोध्या प्रसाद हिन्द के साथ सभी पत्रकारों ने  डॉक्टर ओझा को   भी पत्रकारिता के क्षेत्र में कलम सम्मान हेतु बधाई दी ।

इस दौरान डॉ सुनील ओझा ने कहा कि इस महामारी के समय में चौथे स्तंभ के रूप में जिस तरीके से हमारे पत्रकार बंधु तन मन से अपना बहुमूल्य समय देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं इनको भी करोना योद्धा का सम्मान मिलना चाहिए साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पत्रकारों के हित में भी उनको मानदेय देने  के मुद्दे पर विचार करने के तरफ ध्यान आकृष्ट कराया है  इस मौके पर पत्रकार भानु सिंह ,बसंत कुमार सिन्हा ,डॉ अजय पांडेय ,देवेंद्र तिवारी, सुरेश कुमार मिश्रा ,आचार्य सुनील कुमार द्विवेदी ,संजय सिंह आतिश उपाध्याय ,रविंद्र मिश्रा, हरेराम यादव,राजीव चतुर्वेदी,संन्तोष तिवारी काका,के0 डी0  तिवारी एवं आदेश चौबे  आदि पत्रकार मौजूद रहे।