Breaking News

लखनऊ से बड़ी खबर : वन विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन में घायल हुआ तेंदुआ,जाने कैसे ?


 लखनऊ से बड़ी खबर : वन विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन में घायल हुआ तेंदुआ,जाने कैसे ?
ए कुमार

लखनऊ 1 मई 2020 ।।
वन विभाग के लापरवाह अफसरों ने तेदुएं को किया चोटिल

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पाइप में चलाया सरिया

तेदुएं को पाइप से निकालने के लिए दूसरे छोर से चलाया सरिया

तेदुएं की आँख के पास लगी नुकीली सरिया

आंख के पास नुकीली सरिया लगने से चोटिल हुआ तेंदुआ

लापरवाह डीएफओ की अगुवाई में चल रहा था रेस्क्यू ऑपरेशन

पाइप में सरिया डालकर  चलाने के बाद पिजरे में ट्रैप हुआ था तेंदुआ

कल शाम नूरपुर गांव के पास पाइप में था घुसा

शुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में है नूरपुर गांव

ग्रामीणों की घेराबंदी के बाद पाइप में था घुसा

सूचना के घण्टो बाद पहुँची थी वन विभाग की टीम




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098