Breaking News

45 दिनों तक चलाये जा रहे जनजागरण अभियान का हुआ समापन-कर्नल डीएस मलिक





बलिया ।। 93 यूपी बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीएस मलिक के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटो द्वारा कोरोना कोविड-19 से बचाव हेतु चलाए जा रहे 45 दिनों तक जन जागरण अभियान 15 अप्रैल से 31 मई तक के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग हेतु शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बैंको व ग्राहक सेवा केंद्रों पर ड्यूटी जरूरतमंद लोगों को मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराना, ब्लड की कमी को पूरा करने हेतु डॉक्टर मिथिलेश सिंह जिला अस्पताल की टीम द्वारा यूनिट पर एनसीसी कैडेटों, एनसीसी ऑफिसर, पीआई स्टाफ द्वारा ब्लड डोनेशन एवं इस कड़ी धूप में लू में शहर के हर गली मोहल्ला एवं सुदूर गांव में जाकर कैडेटों द्वारा जनजागरण अभियान के माध्यम से बाहर से आने वाले व्यक्तियों को निगरानी समिति के अंदर में होम क्वॉरेंटाइन में रखने हेतु भरपूर प्रयास किया गया। जन जागरण अभियान कार्यक्रम के लिए कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीएस मलिक द्वारा प्रशासनिक अधिकारी, लेफ्टिनेंट कर्नल एसएन राय, सहित एनसीसी अधिकारी, पीआईए स्टाफ, एनसीसी कैडेटों को तहे दिल से प्रशंसा किया गया। इस प्रकार विभिन्न प्रकार के कार्यों द्वारा किए गए कोरोना बचाव कार्यक्रम के इस अभियान की देखरेख में दो ऑफिसर, 8 एएनओ, 18 पी आई स्टॉफ एवं 86 कैडेटों का सराहनीय योगदान रहा।