Breaking News

राजकोट से बलिया पहुंचे विभिन्न जनपदों के 1204 लोग,9 पाये गये कोरोना संदिग्ध

राजकोट से बलिया पहुंचे विभिन्न जनपदों के 1204 लोग,9 पाये गये कोरोना संदिग्ध
मधुसूदन सिंह





बलिया 7 मई 2020 ।। राजकोट से 1134 वयस्को और 70 बच्चो को लेकर स्पेशल ट्रेन आज बलिया पहुंची । ट्रेन के आने से पहले ही जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ,पुलिस अधीक्षक बलिया देवेन्द्र नाथ ,प्रभारी सीएमओ डॉ केडी प्रसाद,डॉ सिद्धार्थमणि दुबे,उप जिलाधिकारी सदर अश्वनी श्रीवास्तव,तहसीलदार बलिया,नायब तहसीलदार बलिया,अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार,सीओ सिटी ,शहर कोतवाल विपिन सिंह समेत कई थानों की फोर्स रेलवे स्टेशन पर तैनात होकर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे । ट्रेन के आते ही डॉ सिद्धार्थमणि के नेतृत्व में और डॉ केडी प्रसाद के निर्देशन में डॉक्टरों की टीम प्लेटफॉर्म नम्बर 1 पर एक एक मरीज का डिटेल नोट करने के बाद थर्मल स्कैनिंग की । इस ट्रेन से 1134 वयस्क (महिला व पुरुष) और 70 बच्चे बलिया पहुंचे है । इनमें से 9 लोग थर्मल स्कैनिंग में संदिग्ध पाये गये । चूंकि ये सभी गैर जनपद के थे, इस लिये इनको उनके जनपदों को भेज दिया गया है । संदिग्ध मरीजो में गाजीपुर के 3,सिद्धार्थ नगर के 2,श्रावस्ती के 1,जौनपुर के 1 और बलरामपुर के 1 मरीज को उनके जनपदों को भेज दिया गया है ।जनपद के जो भी व्यक्ति इस ट्रेन से आये है उनको होम क्वारंटाइन कर दिया गया है । गैर जनपद के सभी लोगो को रोडवेेेज की बसों से उनके जनपदों को भेज दिया गया ।









विज्ञापन



बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए












एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 

निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098