Breaking News

बलिया से कोरोना पर बड़ी खबर , जाने क्या है खबर ?

बलिया से कोरोना पर बड़ी खबर , जाने क्या है खबर ?
मधुसूदन सिंह

बलिया 14 अप्रैल 2020 ।। बागी बलिया के लोगो के बाबा बालेश्वर नाथ और महर्षि भृगु के प्रति अटूट विश्वास को बीएचयू के कोरोना सैम्पलों की जांच करने वाली लैब ने अबतक बरकरार रखा है । आज 40 संदिग्ध कोरोना मरीजो के सैम्पलों के आये निगेटिव नतीजों से लोगो ने एकबार फिर बाबा बालेश्वरनाथ की जय, भृगु बाबा की जय के नारे अपने अपने घरों में लगाया और कहा कि भृगु नगरी में कोरोना नही आएगा । बता दे कि अबतक आये कुल 111 नतीजे निगेटिव रहे है । अभी भेजे गए 53 सैम्पलों के रिजल्ट आना शेष है ।







बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098