Breaking News

  

आज भी बीएचयू से आयी रिपोर्ट ने कहा - बलिया है कोरोना मुक्त

आज भी बीएचयू से आयी रिपोर्ट ने कहा - बलिया है कोरोना मुक्त
मधुसूदन सिंह

बलिया 22 अप्रैल 2020 ।। बलिया के लिये कोरोना मामले में आज भी राहत देने वाला रहा है । बीएचयू से आयी आज की रिपोर्ट भी निगेटिव थी । अबतक बलिया से भेजे गये कुल 349 कोरोना संदिग्धों के सैम्पलों में से जांच के बाद बीएचयू से आयी 279 रिपोर्ट निगेटिव है । अभी 70 सैम्पलों का रिजल्ट आना शेष है ।
 चारो तरफ से कोरोना पॉजिटिव जनपदों से घिरे होने के कारण बलिया में रोज अफवाहों का बाजार गर्म हो जा रहा है । जिला प्रशासन की मुस्तैदी व स्वास्थ्य विभाग की टीमो का अथक परिश्रम व लोगो को जागरूक करने का नतीजा है कि बलिया अभी तक निगेटिव है ।





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098

Post Comment