Breaking News

नगरा (बलिया) जहां जमकर उड़ाई गयी लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां,पुलिस भी नही थी इसके प्रति जागरूक

 नगरा (बलिया) जहां जमकर उड़ाई गयी लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां,पुलिस भी नही थी इसके प्रति जागरूक
संतोष द्विवेदी

नगरा बलिया 15 अप्रैल 2020 ।। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा घोषित लाकडाउन पार्ट टाइम - 2 के पहले दिन बुधवार को शारीरिक दूरी के नियमों की जम कर धज्जियां उडीं। बाजार के प्रमुख बैंकों व ग्राहक सेवा केंद्रों पर ग्राहकों की लंबी कतार लगी हुई थी। सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की नगरा शाखा पर प्रचंड धूप में ग्राहकों की लंबी कतार लगी हुई थी। ग्राहक एक दूसरे से सट कर खड़े थे। यहां पर बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए छाए की कोई व्यवस्था नही की गई थी। इन ग्राहकों में जनधन महिला खाता धारकों की संख्या अधिक थी। यूनियन बैंक व एसबीआई ने अपने ग्राहकों को धूप से बचने के लिए टेंट लगवा रखे थे। इन बैंकों के अंदर कर्मियों द्वारा ग्राहकों के हाथों को सेनेटाइज कराया जा रहा था। हालाकि यूबीआई द्वारा लगाए गए टेंट में ग्राहक शारीरिक दूरी के नियमों की अनदेखी कर रहे थे। एक ग्राहक सेवा केंद्र पर भी बाहर ग्राहकों की भीड़ लगी थी। पुलिस भी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराने के प्रति उदासीन बनी हुई थी। लाक डाउन के दौरान सडकों पर लोग बाइकों से बेवजह घूम रहे थे।




बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098