Breaking News

चिलकहर बलिया : ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की ततपरता से सैकड़ो एकड़ फसल जलने से बची

 ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की ततपरता से सैकड़ो एकड़ फसल जलने से बची



चिलकहर (बलिया) 6 अप्रैल 2020 ।। गड़वार थाना अंतर्गत भदपा ग्राम सभा के सीवान में अचानक आग लग गयी । सैकड़ों एकड़ खड़ी फसलें आग लगी के कारण स्वाहा हो गई होती यदि मौके पर ग्रामीण और दमकल गर्मी समय से नहीं पहुंचे होते। लोगों के तत्परता के कारण आग पर समय रहते स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की गाड़ी इस समय से पहुंचने के कारण आग पर काबू पाया जा सका आग बुझाने वालों में मुख्य रूप से  भूपेंद्र प्रताप सिंह, रोहित सिंह राजन सिंह अंकुर सिंह, अखंड सिंह, जितेंद्र शर्मा, अशिविन अश्विनी कुमार पाण्डेय, सोनू राजभर पंकज कुमार सिंह, चुनूं सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098