फ़िरोज़ाबाद से बड़ी खबर : आईपीएस अधिकारी ने एसडीएम के अर्दली का स्वयं जूता उतारकर सही की पैर की मोच
फ़िरोज़ाबाद से बड़ी खबर : आईपीएस अधिकारी ने एसडीएम के अर्दली का स्वयं जूता उतारकर सही की पैर की मोच
ए कुमार
फ़िरोज़ाबाद 2 अप्रैल 2020 ।। आईपीएस डॉ ईरज राजा जो वर्तमान में सीओ सिरसागंज के तौर पर तैनात है ,एसडीएम सिरसागंज के साथ जब वो एक आइसोलेशन सेंटर का मौका मुआयना करने गए थे तभी सेंटर के बाहर एसडीएम के अर्दली पदम के पैर में मोच लग गयी और वो वही दर्द से कराहने लगे । तभी आईपीएस ईरज राजा ने अर्दली के मना करने के बाबजूद अपने हाथों से उनका जूता उतारा और पैर की मोच सही करने में लग गए और अर्दली पदम की मोच सही कर दी । बता दे कि डॉ ईरज राजा एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद आईपीएस बने है।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है
ए कुमार
फ़िरोज़ाबाद 2 अप्रैल 2020 ।। आईपीएस डॉ ईरज राजा जो वर्तमान में सीओ सिरसागंज के तौर पर तैनात है ,एसडीएम सिरसागंज के साथ जब वो एक आइसोलेशन सेंटर का मौका मुआयना करने गए थे तभी सेंटर के बाहर एसडीएम के अर्दली पदम के पैर में मोच लग गयी और वो वही दर्द से कराहने लगे । तभी आईपीएस ईरज राजा ने अर्दली के मना करने के बाबजूद अपने हाथों से उनका जूता उतारा और पैर की मोच सही करने में लग गए और अर्दली पदम की मोच सही कर दी । बता दे कि डॉ ईरज राजा एमबीबीएस की पढ़ाई करने के बाद आईपीएस बने है।
बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील
कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत
एक अपील
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं।
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098