Breaking News

लखनऊ पुलिस ने केजीएमयू के डॉक्टर के साथ हुई लूट का किया खुलासा : एडीएम का बेटा यश ठाकुर व साथी ने दी थी लूट की घटना को अंजाम,एडीएम नरेंद्र सिंह ने पुलिसिया मुठभेड़ पर उठाया सवाल,कहा- घर से उठाया ,अब दिखा रहे है मुठभेड़



लखनऊ पुलिस ने केजीएमयू के डॉक्टर के साथ हुई लूट का किया खुलासा : एडीएम का बेटा यश ठाकुर व साथी ने दी थी लूट की घटना को अंजाम,एडीएम नरेंद्र सिंह ने पुलिसिया मुठभेड़ पर उठाया सवाल,कहा- घर से उठाया ,अब दिखा रहे है मुठभेड़
ए कुमार




लखनऊ 25 अप्रैल 2020 ।।
शातिर लुटेरे यश ठाकुर ने साथी के साथ दिया था लूट की वारदात को अंजाम

 डॉक्टर वीके सिंह की लूटी हुई कार भी बदमाशों के पास से हुई बरामद

एसीपी कृष्णा नगर दीपक सिंह की टीम ने दोनों बदमाशों को किया मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

बीते 20 अप्रैल को गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुई थी केजीएमयू के डॉक्टर से गोली मारकर लूट
डॉक्टर की कमर में लगी थी गोली
लुटेरा यशार्थ उर्फ यश ठाकुर निकला एडीएम का बेटा
वक्फ बोर्ड में तैनात है लूटेरे के अफसर पिता
यश ठाकुर के साथ दूसरा साथी आयुष रावत भी हुआ अरेस्ट

PCS अफ़सर नरेंद्र सिंह का बेटा पुलिस मुठभेड़ में घायल
PCS नरेंद्र सिंह 2006 बैच ADM स्तर के अफ़सर लखनऊ में है तैनात
PCS नरेंद्र सिंह सदस्य न्यायाधिकार वफ़क्त बोर्ड उत्तर प्रदेश है
जिला प्रशासन की टीम के साथ PCS नरेंद्र सिंह की करोना में लगी है डियूटी


PCS नरेंद्र सिंह ने पुलिस पर लगाया इल्जाम


पुलिस ने घर से उनके बेटे को शाम को उठाया, फिर दिखाई मुठभेड़ !


पुराने मामले में बेटे को फंसा रही है पुलिस- ADM


पुलिस ने PCS नरेंद्र सिंह को नही दिया है कोई जानकारी


KGMU डॉक्टर लूट कांड में आया है ADM के बेटे का नाम !


PCS अफ़सर ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़ा किया है सवाल !





बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है

डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए











एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098