Breaking News

लखनऊ : अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान :आधे लोगो को आज तक दे दिया गया राशन, 28655520 राशन कार्ड पर दे दिया गया खाद्यान्न वितरण

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का बयान :आधे लोगो को आज तक दे दिया गया राशन,28655520 राशन कार्ड पर खाद्यान्न वितरण 
ए कुमार

लखनऊ 7 अप्रैल 2020 ।।

प्रदेश में 24 मेडिकल कॉलेज में 10 में टेस्टिंग चल रही है , वहाँ टेस्टिंग को udgrade करने के निर्देश दिए गए है- ACS Home

सीएम का निर्देश है कि कोविड या कोविड जैसी समस्या के लिए प्रदेश आगे के लिए भी तैयार रहना चाहिये-  ACS Home

टेस्टिंग सैंपल कलेक्शन का काम भी तेजी से बढ़ाया जाए- ACS Home

मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिया है कि टेस्टिंग फेसिलिटी को बढ़ाया जाए- ACS Home

खाद्यान्न वितरण में काम और तेजी से हो रहा है- ACS Home

28655520 राशन कार्ड पर खाद्यान्न वितरण हो चुका है- ACS Home
 अवनीश अवस्थी  - सीएम योगी  ने निर्देश दिया की   कोरोना  के खिलाफ जो भी आवश्यक उपकरण जरूरी उसको तुरन्त खरीदे जाय सभी जिला चिकित्सालयो में कोरोना के टेस्टिंग लैब स्थापित किया जाय
 अवनीश अवस्थी  - प्रदेश के आधे से जायदा लोगो को राशन उपलब्ध कराये गये है

बलिया जिला प्रशासन की लोगो से अपील

कोरोना के प्रति जागरूक करता भोजपुरी गीत




यह हिंदी गाना भी आपको कोरोना के सम्बंध में बता रहा है



डॉ विश्राम यादव वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अपनी कविता का पाठ करते हुए










एक अपील 
जनपद में यदि कोई बच्चा कोरोना  लॉक डाउन के कारण भूँख या अन्य किसी कारण से संकट में है तो हमारे चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर 24x7 फोन करें। हमारी चाइल्डलाइन परिवार के साथी संकट की इस घड़ी में भोजन, दवा आदि से बच्चों की हर संभव मदद के लिए कृत संकल्प हैं। 
निदेशक, चाइल्ड लाइन-1098