बलिया से बड़ी खबर : हत्या के प्रयास के 1 आरोपी को बांसडीह रोड पुलिस ने किया गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त असलहा व खोखा बरामद
बलिया से बड़ी खबर : हत्या के प्रयास के 1 आरोपी को बांसडीह रोड पुलिस ने किया गिरफ्तार,घटना में प्रयुक्त असलहा व खोखा बरामद
मधुसूदन सिंह
बलिया 25 अप्रैल 2020 ।। पिछले 18 अप्रैल को महुआ के पेड़ की बिक्री को लेकर हुए विवाद में पे रोल पर बाहर आये हत्या के जुर्म में सजायाफ्ता व्यक्ति लालजी यादव के ऊपर हुए कातिलाना हमले का नामजद 1 आरोपी को बांसडीह रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर छुपा कर रखा गया घटना में प्रयुक्त 12 बोर का देशी कट्टा और खोखा भी बरामद हो गया है । इस प्रकरण में अभी 1 अभियुक्त फरार चल रहा है ।
घटना के सम्बंध में बता दूं कि लालजी यादव व आरोपी पंकज कुमार यादव उर्फ डब्ल्यू पुत्र स्व प्रभुनाथ प्रसाद यादव व धन्नू यादव निवासीगण गजियापुर थाना बांसडीह रोड में एक महुआ के पेड़ को लेकर विवाद चल रहा था । इसी पेड़ की बिक्री को लेकर 18 अप्रैल को वादविवाद बढ़ गया और इन दोनों ने लालजी यादव को गोली मार दी और फरार हो गए । लालजी का इलाज वाराणसी में चल रहा है और स्वस्थ है । अभी भी धन्नू यादव फरार है ।
मधुसूदन सिंह
बलिया 25 अप्रैल 2020 ।। पिछले 18 अप्रैल को महुआ के पेड़ की बिक्री को लेकर हुए विवाद में पे रोल पर बाहर आये हत्या के जुर्म में सजायाफ्ता व्यक्ति लालजी यादव के ऊपर हुए कातिलाना हमले का नामजद 1 आरोपी को बांसडीह रोड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर छुपा कर रखा गया घटना में प्रयुक्त 12 बोर का देशी कट्टा और खोखा भी बरामद हो गया है । इस प्रकरण में अभी 1 अभियुक्त फरार चल रहा है ।
घटना के सम्बंध में बता दूं कि लालजी यादव व आरोपी पंकज कुमार यादव उर्फ डब्ल्यू पुत्र स्व प्रभुनाथ प्रसाद यादव व धन्नू यादव निवासीगण गजियापुर थाना बांसडीह रोड में एक महुआ के पेड़ को लेकर विवाद चल रहा था । इसी पेड़ की बिक्री को लेकर 18 अप्रैल को वादविवाद बढ़ गया और इन दोनों ने लालजी यादव को गोली मार दी और फरार हो गए । लालजी का इलाज वाराणसी में चल रहा है और स्वस्थ है । अभी भी धन्नू यादव फरार है ।