कहीं सिंगर कोनिका कपूर का प्रभाव बलिया में भी तो नहीं ? स्वास्थ्य मंत्री के सेल्फ आइसोलेट करने के बाद उठा सवाल ? मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल कर चुके है प्रेसवार्ता
कहीं सिंगर कोनिका कपूर का प्रभाव बलिया में भी तो नहीं ? स्वास्थ्य मंत्री के सेल्फ आइसोलेट करने के बाद उठा सवाल ? मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल कर चुके है प्रेसवार्ता
मधुसूदन सिंह
बलिया 21 मार्च 2020 ।। सिंगर कोनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने , राजस्थान की पूर्व सीएम बसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह ,प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का इस सिंगर से मिलने की घटना पूरे देश मे हड़कम्प मचा दी है । सबसे बड़ी बात कोनिका के संपर्क में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री का सीएम योगी के आवास पर उस बैठक में शामिल होना बताया गया है जिसमें प्रदेश सरकार के सभी मंत्री शामिल थे । इस बात को सीएम योगी जी स्वतः संज्ञान में ले लिये है , स्वास्थ्य मंत्री जी खुद पत्नी के साथ स्वतः आइसोलेट हो गये है , ऐसे में 19 मार्च को प्रदेश के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल की प्रेसवार्ता और इसमें शामिल जिले के आला अधिकारियों और पत्रकारों के लिये भी खतरे की घण्टी होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है । ईश्वर करे बलिया के किसी मंत्री में इस वायरस के लक्षण न हो पर क्या अब ऐसे लोगो को सावधानियां नही बरतनी चाहिये ? आज पुनः प्रदेश सरकार के दूसरे मंत्री उपेन्द्र तिवारी जी भी प्रेसवार्ता बुलाये है । क्या यह पीएम मोदी और सीएम योगी के सोशल डिस्टेंस बनाने के सुझाव के अनुरूप है ? जब पहले ही एक मंत्री जी की बैठक में शामिल होने से बलिया के अधिकारियों और पत्रकारों पर कोरोना का खतरा मंडरा चुका है , फिर दूसरी ऐसी बैठक क्यो ?
अब तो एक ही बात शेष रह जाती है कि ये मंत्री लोग प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी बात रखते हुए यह घोषित करे कि ये लोग प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जी के द्वारा सिंगर कोनिका कपूर से मिलने के बाद, नही मिले है ।
मेरी यह खबर दहशत फैलाने के लिये नही है बल्कि इस लिये है कि अगर 19 मार्च की बैठक के बाद हम लोग संक्रमित हो भी गये है तो अब से सोशल डिस्टेंस बनाकर इसको दुसरो में फैलने से रोके , सावधानियां बरते । वही मेरी मंत्री गणों से भी अपील है कि पीएम मोदी व सीएम योगी के निर्देशों के अनुरूप मीटिंग की अपेक्षा प्रेस नोट से अपनी बात को जनता तक पहुंचाएं । खुद भी सुरक्षित रहे और औरों को भी सुरक्षित रहने दे ।
मधुसूदन सिंह
बलिया 21 मार्च 2020 ।। सिंगर कोनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने , राजस्थान की पूर्व सीएम बसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह ,प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का इस सिंगर से मिलने की घटना पूरे देश मे हड़कम्प मचा दी है । सबसे बड़ी बात कोनिका के संपर्क में आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री का सीएम योगी के आवास पर उस बैठक में शामिल होना बताया गया है जिसमें प्रदेश सरकार के सभी मंत्री शामिल थे । इस बात को सीएम योगी जी स्वतः संज्ञान में ले लिये है , स्वास्थ्य मंत्री जी खुद पत्नी के साथ स्वतः आइसोलेट हो गये है , ऐसे में 19 मार्च को प्रदेश के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल की प्रेसवार्ता और इसमें शामिल जिले के आला अधिकारियों और पत्रकारों के लिये भी खतरे की घण्टी होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है । ईश्वर करे बलिया के किसी मंत्री में इस वायरस के लक्षण न हो पर क्या अब ऐसे लोगो को सावधानियां नही बरतनी चाहिये ? आज पुनः प्रदेश सरकार के दूसरे मंत्री उपेन्द्र तिवारी जी भी प्रेसवार्ता बुलाये है । क्या यह पीएम मोदी और सीएम योगी के सोशल डिस्टेंस बनाने के सुझाव के अनुरूप है ? जब पहले ही एक मंत्री जी की बैठक में शामिल होने से बलिया के अधिकारियों और पत्रकारों पर कोरोना का खतरा मंडरा चुका है , फिर दूसरी ऐसी बैठक क्यो ?
अब तो एक ही बात शेष रह जाती है कि ये मंत्री लोग प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी बात रखते हुए यह घोषित करे कि ये लोग प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जी के द्वारा सिंगर कोनिका कपूर से मिलने के बाद, नही मिले है ।
मेरी यह खबर दहशत फैलाने के लिये नही है बल्कि इस लिये है कि अगर 19 मार्च की बैठक के बाद हम लोग संक्रमित हो भी गये है तो अब से सोशल डिस्टेंस बनाकर इसको दुसरो में फैलने से रोके , सावधानियां बरते । वही मेरी मंत्री गणों से भी अपील है कि पीएम मोदी व सीएम योगी के निर्देशों के अनुरूप मीटिंग की अपेक्षा प्रेस नोट से अपनी बात को जनता तक पहुंचाएं । खुद भी सुरक्षित रहे और औरों को भी सुरक्षित रहने दे ।