सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी बलिया ने सुनी जनता की समस्या
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी बलिया ने सुनी जनता की समस्या
बलिया 3 मार्च 2020: संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मंगलवार को सदर तहसील में जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने कुछ समस्याओं का तो मौके पर निराकरण कराया, जबकि, जबकि कराया, जबकि कराया, जबकि शेष शिकायती पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि इन शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयान्तर्गत कर दें। चेतावनी भी दी कि अगर निस्तारण में लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी कार्रवाई को तैयार रहेंगे।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर खास तौर पर अवैध कब्जे, भूमि विवाद, राशन वितरण व पेंशन से जुड़े मामले आए। भूमि विवाद के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व और पुलिस विभाग की पुलिस विभाग की टीम पूरी गंभीरता के साथ मामलों का निस्तारण करें। लेखपाल कानूनगो की रिपोर्ट पूरी तरह निष्पक्ष होनी चाहिए। रिपोर्ट मिलने के बाद तहसील में मामले से जुड़ी फ़ाइल लंबित ना रहे। राशन वितरण से जुड़ी कुछ शिकायतें आयी, जिसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। अवैध कब्जे या अवैध अतिक्रमण पर पूरी सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों को सुना। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मोती लाल यादव, तहसीलदार शिवसागर दुबे नायब तहसीलदार जया सिंह समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।