Breaking News

लखनऊ :कल से लॉक डाउन का उलंघन करने पर सख्त कार्यवाही,पान मसाला गुटका पर पूर्ण प्रतिबंध की तैयारी,25 26 27 मार्च को पूरी तरह लॉक डाउन : प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी

लखनऊ :कल से लॉक डाउन का उलंघन करने पर सख्त कार्यवाही,पान मसाला गुटका पर पूर्ण प्रतिबंध की तैयारी,25 26 27 मार्च को पूरी तरह लॉक डाउन : प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी
ए कुमार

लखनऊ 24 मार्च 2020 ।।
फरवरी माह से ही सरकार लगतार कोरोना के लिए काम कर रही, जिसका सकरात्मक परिणाम आ रहा है...
प्रदेश में पूरी प्रशासनिक मशीनरी, जनता और मीडिया का सहयोग लेकर हम इससे लड़ने का प्रयास कर रहे...
बड़ा चैलेंज है कि पिछले कुछ दिनों में 1 लाख लोग हमारे प्रदेश में विदेशों से आये है ये हमारे लिए चैलेंज है...
प्रदेश में CAA को लेकर धरने चल रहे थे, लेकिन कोरोना के चलते धरने स्थगित कर दिए गए है...
कल से 16 से 18 जनपदों में जो लॉक डाउन किया गया है उसमें भी सख्ती की जाएगी...
PRV 112 वैन और पुलिस भी पूरी तरह से आम लोगो को सहयोग कर रही है...
पान मसाला और गुटका पर भी हम पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के बारे में तैयारी कर रहे है...*
पार्कों में भी लोग न जाये...
कल से लॉक डाउन का उलंघन करने पर अब कार्यवाही हो रही है...
ज़िला प्रशासन लोगो को समझाए कि कोई भी लोग कोई गलत कदम न उठाएं...
UP 112 भी हर संभव मदद देगी...
ज़िले स्तर के अधिकारी स्थित के अनुसार कर्फ्यू भी लगया जा सकता है...
350 FIR अभी तक की जा चुकी है...
4 कमेटी का गठन किया गया है...
हालात के बारे में शाम 4 बजे तक प्रेस को ब्रीफ करने के लिए सीएम ने निर्देश दिए है, ये जिले स्तर पर जिलाधिकारी भी करें...
25-26-27 मार्च को पूरे प्रदेश को लॉक डाउन कर रहे है इसका निर्णय लिया गया है...
प्रदेश के किसी भी जनपद में अगर लोग लॉक डाउन के दौरान सहयोग नही करते है तो जिलाधिकारी उन जिलो में कर्फ्यू लगा सकते है...
लाउडस्पीकर लगाकर लोगो तक कोरोना के बारे में प्रचार प्रसार करें जिससे लोग जागरूक हो सके...