Breaking News

नईदिल्ली : कोरोना के चलते 21 दिन के लॉक डाउन में कौन सेवा रहेगी चालू , कौन हो जाएगी बन्द , केंद्र ने जारी की है गाइड लाइन, जाने यहां !

 नईदिल्ली : कोरोना के चलते 21 दिन के लॉक डाउन में कौन सेवा रहेगी चालू , कौन हो जाएगी बन्द , केंद्र ने जारी की है गाइड लाइन, जाने यहां !
ए कुमार

नईदिल्ली 24 मार्च 2020 ।।21 दिन के लॉक डाउन के दौरान केंद्र सरकार ने जरूरी सेवाओं से जुड़ी गाइडलाइन जारी कर दी है। यहां पढ़ें लॉक डाउन के दौरान यानि 21 दिनों में कौन सी सेवाएं चालू रहेंगी और क्या बंद हो जाएगा।

ये सेवाएं चालू रहेंगी..........

दवाएं
राशन
दूध
पेट्रोल पंप
बिजली
गैस सेवा
प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया
बैंक
डॉक्टर के यहां जाने की इजाजत होगी
पेट्रोल
सीएनजी
 पीएनजी
इंटरनेट

ये बंद रहेंगे........
व्यवसायिक वाहन
बस
ट्रेन
मॉल
हॉल
जिम
स्पा
स्पोर्ट्स क्लब
सभी फैक्ट्रियां
वर्कशॉप
गोदाम
हफ्ते में लगने वाले बाजार
सभी सरकारी दफ्तर

ये विभाग खुले रहेंगे.......*
पुलिस
रक्षा विभाग
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल
राजकोष
डिजास्टर मैनेजमेंट
बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट
पोस्ट ऑफिस
पुलिस
होम गार्ड
सिविल डिफेंस
फायर और इमर्जेंसी सर्विस
जेल
जिला प्रशासन
बिजली
पानी