रामपुर से बड़ी खबर : सांसद आजम खान ने पत्नी व बेटे संग कोर्ट में किया सरेंडर
रामपुर से बड़ी खबर : सांसद आजम खान ने पत्नी व बेटे संग कोर्ट में किया सरेंडर
ए कुमार
रामपुर 26 फरवरी 2020 ।। सांसद आज़म खान,व बेटे अबदुल्ला पत्नी ताज़ीन फातिमा ने रामपुर जिला न्यायालय में किया आत्मसमर्पण, आजम खान व उनके परिवार मामलों में न्यायालय ने उनको हाजिर होने का आदेश दिया था जिस पर आज़म खान के कई बार से गैर हाजिर होते रहे ,उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत न मिलने के कारण उनको हाजिर होना पड़ा । रामपुर से सांसद आज़म खान व उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म अभी अभी रामपुर जिला न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया,न्यायालय भेजे उनको जेल । न्यायालय ने आज़म खान उनकी पत्नी विधायक ताज़ीन फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आज़म को कई मामलों में अरेस्ट वारण्ट जारी कर रखा था ।
बता दे कि अदालत ने कल ही एक मामले में उनके घर की कुर्की के आदेश भी दिए है।
ए कुमार
रामपुर 26 फरवरी 2020 ।। सांसद आज़म खान,व बेटे अबदुल्ला पत्नी ताज़ीन फातिमा ने रामपुर जिला न्यायालय में किया आत्मसमर्पण, आजम खान व उनके परिवार मामलों में न्यायालय ने उनको हाजिर होने का आदेश दिया था जिस पर आज़म खान के कई बार से गैर हाजिर होते रहे ,उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत न मिलने के कारण उनको हाजिर होना पड़ा । रामपुर से सांसद आज़म खान व उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म अभी अभी रामपुर जिला न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया,न्यायालय भेजे उनको जेल । न्यायालय ने आज़म खान उनकी पत्नी विधायक ताज़ीन फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आज़म को कई मामलों में अरेस्ट वारण्ट जारी कर रखा था ।
बता दे कि अदालत ने कल ही एक मामले में उनके घर की कुर्की के आदेश भी दिए है।