Breaking News

बलिया : दुमदुमा में बन रहे समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का डीएम ने लिया जायजा


दुमदुमा में बन रहे समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का डीएम ने लिया जायजा





बलिया 29 फरवरी 2020 ।। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने शनिवार को विकास खण्ड हनुमानगंज क्षेत्र के दुमदुमा गांव में बन रहे समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान दिव्यांगजन विद्यालय गर्ल हॉस्टल, ब्वाय हॉस्टल, एकेडमी भवन का निरीक्षण किया। सीएनडीएस के स्थानीय अभियंता अभिषेक सिंह ने बताया कि फिलीशियन का कार्य पूर्ण है और सीसी रोड का कार्य प्रगति पर है। कार्य 95 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। विद्युत का कार्य अवशेष है। उन्होंने ने बताया कि समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में 50 प्रतिशत दिव्यांग और 50 प्रतिशत अन्य बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था है। इसमे 16 कमरे बनाये गये है। कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के स्थानीय अभियंता अभिषेक सिंह ने जिलाधिकारी को बताया कि एकेडमी भवन के पीछे खाली पड़ी जमीन पर स्टेडियम का कार्य प्रस्तावित है।
   जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के स्थानीय अभियंता श्री सिंह को निर्देश कि स्टेडियम के सम्बंध में दिव्यांगजन अधिकारी के साथ बैठकर हस्तरण व दिशा निर्देश के साथ सोमवार को जिलाधिकारी को अवगत कराएं ताकि स्टेडियम का भी कार्य शुरू किया जा सके। जिलाधिकारी ने कपूरी में दो एकड़ खाली पड़ी जमीन का भी जायजा लिया और तत्काल गड्डा को भरवाने का निर्देश एसडीएम सदर को दिया। निरीक्षण में एसडीएम सदर अश्विनी कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।