Breaking News

यूपी अवैध खनन मामला : पूर्व सीएम अखिलेश यादव से कर सकती है सीबीआई पूछताछ...

यूपी अवैध खनन मामला : पूर्व सीएम अखिलेश यादव से कर सकती है सीबीआई पूछताछ...
ए कुमार

लखनऊ 28 फरवरी 2020 ।। हाईकोर्ट के आदेश पर जिले में अवैध खनन घोटाले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने चौथे दिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विधि सलाहकार रहे मनोज त्रिवेदी से मौदहा बांध के निरीक्षण भवन में डेढ़ घंटे तक पूछताछ की।

कई दस्तावेजों पर उनसे हस्ताक्षर भी कराए। सीबीआई ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित के पिता और दो चाचा समेत छह और लोगों से भी पूछताछ की।

सूत्रों का कहना है कि पूर्व विधि सलाहकार से पूछताछ के बाद अब सीबीआई अखिलेश यादव से भी पूछताछ कर सकती है।


हाईकोर्ट के आदेश पर अगस्त 2016 से सीबीआई अवैध खनन की जांच कर रही है।

 सीबीआई की एफआईआर में जिले की तत्कालीन डीएम रहीं बी चंद्रकला, खान अधिकारी मुईनुद्दीन, सपा एमएलसी रमेश मिश्रा, दिनेश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित, उनके पिता सत्यदेव दीक्षित, रिटायर्ड खनिज लिपिक रामआसरे प्रजापति व लोनिवि का रिटायर्ड बाबू रामऔतार समेत 11 लोग आरोपी हैं...