फर्रुखाबाद से अच्छी खबर : बच्चो को बंधक बनाकर रखने वाले पुलिस एनकाउंटर में मृत सुभाष की अनाथ बेटी की आईजी ने ली जिम्मेदारी, पढ़ा लिखा कर बनायेगे आईपीएस, कांस्टेबल रजनी करेगी परवरिश
फर्रुखाबाद से अच्छी खबर : बच्चो को बंधक बनाकर रखने वाले पुलिस एनकाउंटर में मृत सुभाष की अनाथ बेटी की आईजी ने ली जिम्मेदारी, पढ़ा लिखा कर बनायेगे आईपीएस, कांस्टेबल रजनी करेगी परवरिश
फर्रुखाबाद 3 फरवरी 2020 ।। अपने ही गांव के बच्चों को बंधक बनाने के बाद पुलिस की जबाबी कार्यवाही में मारे गये सुबाष और गांव की महिलाओ के द्वारा पिटाई से मृत सुबाष की पत्नी की मौत के बाद अनाथ हो गयी बेटी गौरी को मां बाप मिल गये है । अनाथ गौरी के परवरिश की जिम्मेदारी आईजी रेंज ने ली है । आईजी रेंज के कहना है कि गौरी को पढ़ा लिखाकर आईपीएस बनाएंगे । वही इस बच्ची को पालने की जिम्मेदारी कांस्टेबल अंजली ने ली है ।पुलिस ने अंजली को इस निर्णय के लिये प्रशस्ति पत्र दिया है । यह मोहम्मदाबाद क्षेत्र के करथिया क्षेत्र का मामला है ।
फर्रुखाबाद 3 फरवरी 2020 ।। अपने ही गांव के बच्चों को बंधक बनाने के बाद पुलिस की जबाबी कार्यवाही में मारे गये सुबाष और गांव की महिलाओ के द्वारा पिटाई से मृत सुबाष की पत्नी की मौत के बाद अनाथ हो गयी बेटी गौरी को मां बाप मिल गये है । अनाथ गौरी के परवरिश की जिम्मेदारी आईजी रेंज ने ली है । आईजी रेंज के कहना है कि गौरी को पढ़ा लिखाकर आईपीएस बनाएंगे । वही इस बच्ची को पालने की जिम्मेदारी कांस्टेबल अंजली ने ली है ।पुलिस ने अंजली को इस निर्णय के लिये प्रशस्ति पत्र दिया है । यह मोहम्मदाबाद क्षेत्र के करथिया क्षेत्र का मामला है ।