Breaking News

दुबहड़ (बलिया)गड्ढे में पलटा वाहन, एक की मौत एवं अन्य घायल

दुबहड़ (बलिया)गड्ढे में पलटा वाहन, एक की मौत एवं अन्य घायल

 दुबहड़ बलिया 24 फरवरी 2020 ।। स्थानीय थाना अंतर्गत घोड़हरा से पूर्व बिसेनी डेरा मोड़ पर सोमवार की बीती रात एनएच 31 से एक वाहन के गड्ढे में पलट जाने के कारण एक युवक की मौत हो गई एवं अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर दुबहड़ पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बलिया जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां रास्ते में ही एक व्यक्ति की मौत हो गई।
 जानकारी के अनुसार सोमवार की बीती रात लगभग दो बजे एक वाहन में सवार होकर छह लोग बलिया से छपरा की तरफ जा रहे थे। वे घोड़हरा से पूर्व बिसेनी डेरा मोड़ पर जैसे ही पहुंचे कि उनकी वाहन असंतुलित होकर एनएच 31 से गड्ढे में पलट गई एवं वाहन में सवार छह लोग घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मचने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे एवं किसी ने दुबहड़ पुलिस को फोन कर दिया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर अपनी हमराहीयों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष रंजीत सिंह, उपनिरीक्षक लालबहादुर आदि ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां रास्ते में दीपक पाल 23 वर्ष पुत्र लीला पाल निवासी चैन छपरा थाना रिवील गंज छपरा बिहार की रास्ते में ही मौत हो गई एवं महेंद्र 20 वर्ष पुत्र बृजमोहन एवं अन्य का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। दुबहड़ पुलिस ने बताया कि वाहन को मुकेश राम पुत्र लालबाबू 22 वर्ष निवासी लाला टोला सिताबदियारा थाना रिवील गंज छपरा चला रहा था। वाहन में नीरज सिंह पुत्र राजकुमार एवं सूरज गुरुटोला सिताब दियर आदि लोग सवार थे। दुर्घटना के बाद 3 लोग मौके से फरार हो गए।