Breaking News

वाराणसी : पीएम के संसदीय क्षेत्र का हाल,पीएम सीएम के जाने के 24 घण्टे बाद ही करोड़ो की लागत वाली सड़क बन गयी तरण ताल


 पीएम के संसदीय क्षेत्र का हाल,पीएम सीएम के जाने के 24 घण्टे बाद ही करोड़ो की लागत वाली सड़क बन गयी तरण ताल
ए कुमार


वाराणसी 17 फरवरी 2020 ।। डरिए नहीं यह तालाब नहीं है , यह पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जिला मुख्यालय की सड़क है ,जहां बीते कुछ घंटे पूर्व सीएम योग ने चहल कदमी की थी ।
करोड़ो रुपए खर्च होने के मात्र 24 घंटे बाद सड़क तालाब में तब्दील हो गई जो पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में भ्रष्टाचार के हाल को दर्शाने के लिये काफी है ।
वाराणसी के सांसद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार विकास के दावों को उनके अधिनस्थ ही उनके विकास के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं । अभी 24 घंटे भी पीएम मोदी के जाने के नहीं हुए थे कि जिला मुख्यालय के सामने बने  रोड उखड़ गये । हाल यह था कि रोड पर  पानी भर जाने से जलभराव से  ऐसी दिख रही थी जैसे तालाब हो । संभावना जतायी जा रही है कि संभवत जल निगम के किसी पाइप लाइन के टूट जाने से जल का भराव हुआ  । अधिकारियों की उदासीनता ऐसी दिखी कि उसी भरे हुए पानी से लगातार अधिकारियों का गुजारना होता रहा  मगर  किसी को कुछ भी दिखाई नहीं पड़ा और इससे जहां विकास के दावों की पोल खुल रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी गरीबों ने गरीबो के हक पर डाका डाल दिया है यह किसी ईमानदार को नही दिख रहा है ।