Breaking News

मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया ने किया सामु०स्वा०केन्द्र नरही/ प्रा०स्वा०केन्द्र मेडवराकला/ प्रा0स्वा0केन्द्र कोटवां नारायणपुर/ प्रा0स्वा0केन्द्र सोहांव का औचक निरीक्षण,अनशनकारियों के साथ सीएमओ की हुई नोकझोक

मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया ने किया सामु०स्वा०केन्द्र नरही/ प्रा०स्वा०केन्द्र मेडवराकला/ प्रा0स्वा0केन्द्र कोटवां नारायणपुर/ प्रा0स्वा0केन्द्र सोहांव का औचक निरीक्षण,अनशनकारियों के साथ सीएमओ की हुई नोकझोक




बलिया  11 फरवरी 2020 ।। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० प्रीतम कुमार मिश्र द्वारा सामु०स्वा०केन्द्र नरही, प्रा०स्वा०केन्द्र मेडवराकला, प्रा0स्वा0केन्द्र कोटवां नारायणपुर एवं सोहांव बलिया का औचक निरीक्षण किया गया । सामु०स्वा०केन्द्र नरही एवं प्रा०स्वा०केन्द्र मेडवराकला, कोटवां नारायणपुर एवं सोहांव पर उपस्थिति पंजिका, वार्ड/लेबर-रूम/दवा स्टोर का निरीक्षण किया गया । प्रा0स्वा0केन्द्र मेड़वाराकला में डा0 एस0एन0 राय मौजूद मिले, जिनके द्वारा ओ0पी0डी0 किया जा रहा था, दवायें प्रचूर मात्रा में उपलब्ध पायी गयी। धरना-प्रदर्शन कर रहें, गाँव के लोगों से जब मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रीतम कुमार मिश्र ने वार्ता की तो उनकी एक ही मांग थी, कि प्रा0स्वा0केन्द्र मेडवराकला पर विशेषज्ञ चिकित्सक की तत्काल तैनाती की जाय। जिसके सापेक्ष मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में एम0बी0बी0एस0 एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहुत कमी है, शासन को चिकित्सकों हेतु मांग-पत्र भेजा गया है, शासन द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती किये जाने पर प्रा0स्वा0केन्द्र मेडवराकला पर विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती कर दी जायेगी। साफ़-सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिए गये| निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये एवं हस्ताक्षर के उपरान्त मौके पर अनुपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी देते हुये स्पष्टीकरण के लिये अधीक्षक / प्रभारी चिकित्साधिकारी / उप मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया | समस्त अनुपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी को दो कार्य दिवस के अंतर्गत प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये । अन्यथा की स्थिति मे उनका वेतन बाधित कर दिया जायेगा । साथ ही सभी आकस्मिक एवं चिकित्सकीय व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए कड़े निर्देश दिए गए एवं टीकाकरण व समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों को निष्ठापूर्वक संचालित करने हेतु हिदायत दी गयी जिससे लक्ष्य की प्राप्ति हो सकें । इसमें किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न बरतने के निर्देश भी मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिये गये ।
मेडावराकला में अनशनकारियों व सीएमओ में हुई नोकझोक
विगत तीन दिनों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सको व अन्य स्टाफ की नियुक्ति , अस्पताल की साफ सफाई के लिये अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अनशनकारियों और सीएमओ बलिया के बीच तीखी नोकझोक हुई । जब यहां लोगो ने सीएमओ से विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती की मांग की तो पहले तो सीएमओ बलिया ने चिकित्सको की कमी की बात कही । फिर भी जब लोग अपनी मांग पर डटे रहे तो सीएमओ ने कहा कि क्या आपके गांव में कोई डॉक्टरी पढ़ने वाला है , जब लोगो ने ना कहा तो सीएमओ बलिया ने कहा कि पहले डॉक्टर बनाओ फिर तैनाती की बात करो । बता दे कि यह गांव 2012 में तब चर्चा में आया था जब यहां की एक बेटी निर्भया के साथ दिल्ली में दरिंदगी हुई थी जिसकी बाद में सिंगापुर में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी । तब तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस गांव में अस्पताल बनवाने की घोषणा ही नही की बनवा भी दिया । लेकिन सपा की सरकार चली जाने के बाद और भाजपा की सरकार बनने के बाद भी इस अस्पताल में चिकित्सकों की तैनाती नही हुई है । यहां जो चिकित्सक डॉ एसएन राय तैनात है उनको आज गांव वालों ने सीएमओ बलिया के आने पर देखा ।जबकि सीएमओ साहब के निरीक्षण में डॉ एसएन राय ओपीडी में मरीज देखते हुए पाये गये है जबकि इसी काम के लिये गांव वाले तीन दिन से धरनारत है । सीएमओ बलिया और अनशनकारियों के बीच नोकझोक चर्चा का विषय बनी हुई है । बता दे कि यह क्षेत्र प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी का है । यहां फार्मासिस्ट उपास्थित रहता है डॉक्टर तो आते ही नही है । वही अस्पताल की इमारते धीरे धीरे खंडहर में बदलने की राह पर है । पानी टंकी है पर उसमें पानी भरने के लिये पम्प नही है ।