Breaking News

लखनऊ सहित कई जिलों में हुई बारिश, गलन से राहत, दो दिनों में पूर्वांचल के कई जिलों में होगी बारिश

लखनऊ सहित कई जिलों में हुई बारिश, गलन से राहत, दो दिनों में पूर्वांचल के कई जिलों में होगी बारिश
ए कुमार

लखनऊ 15 जनवरी 2020 ।।  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के कई जिलों में बुधवार को हल्की बारिश हुई। बादल छाये रहने से हवा में गलन नहीं रही और लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी से कुछ राहत मिली।

आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई तथा गरज-चमक के साथ छींटे पड़े।

इस दौरान राज्य के  पूर्वी भागों में सुबह और रात को घना कोहरा छाया रहा। कुछ जगहों पर शीतलहर भी चली।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के फैजाबाद, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर तथा मुरादाबाद मण्डलों में दिन के तापमान में इजाफा हुआ। हालांकि झांसी, आगरा, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, फैजाबाद तथा इलाहाबाद में यह सामान्य से नीचे दर्ज किया गया।

इस अवधि में इलाहाबाद, लखनऊ, बरेली, फैजाबाद, कानपुर, मुरादाबाद, झांसी तथा आगरा में रात का तापमान सामान्य से अधिक रहा। इस दौरान बहराइच राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी भागों में ज्यादातर स्थानों पर तथा पूर्वी हिस्सों के अनेक इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी क्षेत्रों में कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हो सकती है।

अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहने के आसार हैं।