Breaking News

सनबीम स्कूल बलिया में हर्षोल्लास के साथ मना 71 वा गणतंत्र दिवस

सनबीम स्कूल बलिया में हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस 


अगरसण्डा, बलिया 26 जनवरी 2020 ।।  सनबीम स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने सचिव अरूण कुमार सिंह, निदेशक डॉ0 कुँवर अरूण सिंह, विद्यालय प्रशासक  संजय सिंह तथा प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा की उपस्थिति में ध्वजारोहण  किया।मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों में देशप्रेम की भावना को जागृत करते हुए उन्हें संबोधित किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्र आर्यन राज, अनुपम मिश्रा एवं विद्या ने अपनी जोशपूर्ण कविता से सभी को मंत्रमुग्ध किया। स्वंतत्रता के संघर्षां को बयां करती ‘ए वतन’ और ‘अब तुम्हारे हवाले वतन’ गीतों से पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में डूब गया। मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन से देश के स्वर्णिम इतिहास से परिचित कराया तथा उन्हें स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी।इस अवसर पर एन.सी.सी. प्रतिभागिता हेतु सान्या चतुर्वेदी एवं स्कूल हॉकी टीम के छात्रों को स्मृति चिह्न व पदक से मुख्य अतिथि द्वारा विभूषित किया गया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा ने सभी आगंतुकों, विद्यार्थियों तथा अध्यापकगणों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय परिवार के समस्त कर्मचारियों के सहयोग की अत्यंत सराहना की।