Breaking News

वाराणसी से बड़ी खबर : वाहनों के शॉकर में छिपा कर ले जा रहे थे 40 लाख का सोना दिल्ली, डीआरआई वाराणसी की टीम ने मुगलसराय स्टेशन पर पकड़ा

वाराणसी से बड़ी खबर : वाहनों के शॉकर में छिपा कर ले जा रहे थे 40 लाख का सोना दिल्ली, डीआरआई वाराणसी की टीम ने मुगलसराय स्टेशन पर पकड़ा 
ए कुमार



वाराणसी 30 जनवरी 2020 ।।
राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की वाराणसी यूनिट ने दिनांक 30.01.2020 को एक तस्कर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन चंदौली से उस समय पकड़ लिया जब वह बैंकाक से विदेशी सोना लाकर कोलकाता के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहा था I पकड़ा गया विदेशी सोना बैंकाक से वाहनों के शाकर के अन्दर छिपाकर हवाई जहाज से कोलकाता लाया गया था जहा से ट्रेन से दिल्ली जा रहा था I पकडे गए सोने का वजन लगभग एक किलो और कीमत लगभग चालीस लाख है I एअरपोर्ट के रास्ते तस्करी का यह नया तरीका पकड़ में आया है I पकड़ा गया तस्कर मुहम्मद मोहसिन दिल्ली का रहने वाला है और लम्बे समय से जांच एजेंसियों के राडार पर था । सटीक सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए DRI वाराणसी वरिष्ठ अधिकारी आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में इंटेलिजेंस ऑफिसर लेखराज, मुकुंद लाल सिंह, अनंत विक्रम और हेड हवालदार श्याम बिहारी की टीम ने आधी रात को पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेसन चंदौली से उक्त तस्कर को मय तस्करित सोना अपने कब्जे में ले लिया I पुछ्ताछ  में अन्तराष्ट्रीय तस्करों के बारे में अहम् सुराग मिले है जिसके आधार पर एनी जगहों पर कारवाही हो रही है I पकड़ा गया सोना कस्टम्स एक्ट के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिय गया है और आगे की कार्यवाही चालू है I