Breaking News

बलिया से बड़ी खबर : बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाले 26 सहायक अध्यापकों पर एफआईआर का आदेश, रिकवरी भी होगी, मचा हकम्प

बलिया से बड़ी खबर : बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाले 26 सहायक अध्यापकों पर एफआईआर का आदेश, रिकवरी भी होगी, मचा हकम्प

बलिया 24 जनवरी 2020 ।। बलिया में कूट रचित दस्तावेजो के सहारे वर्षो से सहायक अध्यापक के रूप में नौकरी करने वाले 26 लोगो के खिलाफ जांचोपरांत एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जिलाधिकारी बलिया श्रीहरि प्रताप शाही ने दिया है । पुलिस अधीक्षक बलिया को भेजे अपने पत्र में डीएम बलिया ने लिखा है कि ये फर्जी अध्यापक जिन जिन तनक्षेत्रो में कार्यरत है, उनके खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा एफआईआर की तहरीर देते ही मुकदमा दर्ज कर उसकी कॉपी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को देने का आदेश करे ।
बता दे कि जनपद में 26 सहायक अध्यापकों की विभिन्न जांच एजेंसियों, विभागीय जांच व अपर जिलाधिकारी (वि/रा) की जांच में इनके द्वारा लगाये गये दस्तावेज कूट रचित/फर्जी पाये गये है  । 22 जनवरी को हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी बलिया को स्पष्ट आदेश दिया कि तत्काल इन लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर इनके द्वारा  वेतन के रूप में आहरित धनराशि की रिकवरी भी की जाय । इसी आदेश के क्रम में डीएम बलिया ने अपने पत्रांक: 5421-43(SSA /2019-20 दिनांक 23/01/2020
विषय : उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक/ा प्राथमिक विद्यालयों में नवनियुक्त शिक्षक जिनके अभिलेखों के जांचोंपरान्त अभिलेख फर्जी पाये जाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के सम्बन्ध में , के द्वारा इन सभी 26 सहायक अध्यापकों पर पुलिस अधीक्षक बलिया से एफआईआर तुरंत दर्ज करने हेतु थानेदारों को निर्देशित करने को कहा है ।
 पत्र में लिखा गया है कि  उपर्युक्त विषय के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा दिनांक 22.01.2020 को अपराहन 530 बजे आयोजित विडियो कान्फेसिंग में उ0प्र0 शासन द्वारा गठित एस0आई0टी0 आगरा विश्वविद्यालय के बीएड (2005) की जांच में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्त गलत पाये गये अभ्यर्थियों एव अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा जांच में गलत पाये गये अध्यापकों अथवा विभागीय जांच में गलत पाये गये सहायक अध्यापक के विरुद्ध किए सेवा समाप्ति की कार्यवाही के सापेक्ष दिनांक 23.01.2020 को प्रथम सूचना रिपट उनके कार्य स्थल के थाने में दर्ज कराकर प्रति की मांग की गयी है।
उक्त के अनुपालनार्थ संलग्न सूची के संबंधित थाना के प्रभारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए जाने पर तुरन्त प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके उसकी प्रति उन्हें उपलब्ध करा देवे।