Breaking News

इटावा : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने फहराया 158 फीट ऊँचा तिरंगा....


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने फहराया 158 फीट ऊँचा तिरंगा....
ए कुमार

इटावा 26 जनवरी 2020 ।।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने सैफई पहुंचकर 158 फीट ऊँचा तिरंगा फहराकर 71वां गणतन्त्र दिवस मनाया पूर्व वित्तमंत्री यशवन्त सिन्हा बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ महाराष्ट्र से गाँधी शांति यात्रा लेकर सैफई पहुंचे थे उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ खड़े सभी दलों के हाथ मजबूत करने के लिए वह निकले है। वह शुरू से ही समाजवादी विचारधारा के रहे है बीजेपी कि सरकार देश को बाँटने का काम कर रही है। अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हमने देशभक्ति दिखाने के लिए सैफई में 158फीट ऊँचा तिरंगा लगवाया है । यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर चुटकी लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री सत्य के अलावा सब कुछ बोलते है। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की करारी हार होने वाली है और अरविन्द केजरीवाल दुबारा सीएम बनेंगे। 
झंडारोहण के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने देश में डर का माहौल पैदा कर दिया है। सीएए और एनआरसी लागू करके यह सरकार देश को बाँटना चाहती है। उन्होंने महात्मा गाँधी की यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि एक गाँधी जी थे जो गुजरात से धोती पहने हुए हाथ में लाठी लेकर देश की आजादी के लिए यात्रा पर निकले थे और यह लोग भी गुजरात से निकले है देश को बाँटने और बर्बाद करने के लिए,, देश के पूर्व वित्तमंत्री यशवन्त सिन्हा अर्थव्यवस्था को समझते है आज देश बर्बादी की और जा रहा है युवा रोजगार के लिए परेशान है। किसान परेशान है। यह लोग राष्ट्र के नाम पर धोखा देकर कुर्सी तक पहुँच गए है आज के ही दिन संविधान लागू हुआ था और आज संविधान ही खतरे में है। जो लोग गाँधी को नहीं समझे वह देशभक्त नहीं हो सकते। दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी कि करारी हार होने वाली है और अरविन्द केजरीवाल दुबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान सपा अध्यक्ष के साथ राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा और राजेन्द्र प्रसाद चौधरी मौजूद रहे।