बलिया : भारतीय मजदूर संघ और स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड को बलिया में दिया ज्ञापन
भारतीय मजदूर संघ और स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने चेयरमैन रेलवे बोर्ड को बलिया में दिया ज्ञापन
बलिया 28 दिसम्बर 2019 ।। भारतीय रेलवे मजदूर संघ से सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव के बलिया पहुंचने पर अपनी 10 सूत्री मांगों वाला एक ज्ञापन सौंपा । श्री यादव ने ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया कि जो भी इस ज्ञापन में उचित मांग होगी उसको पूर्ण कराया जाएगा ।
इसके साथ ही स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने भी मनोज तिवारी के नेतृत्व में 10 सूत्री मांगों वाला एक ज्ञापन दिया जिसमें रेलवे के संचालन में आ रही दिक्कतों को दूर करने के साथ वेतन सम्वन्धी व कटौती सम्बन्धी विसंगतियों को दूर करने का आग्रह किया गया है ।
मजदूर संघ द्वारा दिया गया ज्ञापन निम्न है -----
माननीय विनोद कुमार यादव
अध्यक्ष, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली
विषय : कर्मचारी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन
महोदय ,
भृगु मुनि की पावन पर बलिया में भारतीय मजदूर संघ ,भारतीय रेलवे मजदूर संघ से सम्बद्ध पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ आप का हार्दिक अभिनंदन करता है। वर्तमान सरकार में पूरा देश "परिवर्तन की तेज गति से गतिमान है, जिसमें हमारी रेल भी शामिल है. संघ मांग करता है कि
1.सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देते हुए पुरानी पेंशन स्कीम को पुनः लागू किया जाए ।
2 स्थाई प्रकृति के कार्य को आउटसोर्सिंग से बदले स्थाई कर्मचारियों से कराया जाए जिससे कार्य की गुणवता बनी रहे।
3. कर के दरों एवं कलेक्शन में वृद्धि से आम जन की सुविधाएं बढ़ाई जा रही है वहीं रेल कर्मियों के आवास एवं र् स्थ में विधा का विकास अपेक्षित है ।
4. कर्मचारियों के भत्तो का भुगतान लंबित है जिसके लिए पर्यात धन उपलब्ध कराया जाए ।
5.श्रम कानून में संशोधन कार्य की प्रकृति एवं प्राकृतिक दशा के अनुरूप किया जाए।
6 लोको रनिग स्टाफ का एनपीएस में कटौती 30% जोड़कर किया जा रहा है,परंतु गवर्नमेंट कंट्रीब्यूशन में 14% की दर से किया जा रहा है इसमें सुधार की आवश्यकता है।
7. रेलवे के सुरक्षित एवं संरक्षित संचालन के लिए संरक्षा कोटि के रिक्त पदों को शीघ्र भरने की व्यवस्था की जाए।
8. अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में व्यापक सुधार किया जाए ।
9. श्रम संघों के मान्यता के चुनाव 6 वर्ष व्यतीत हो जाने के बाद भी लंबित हैं, शीध कराया जाए।
10. रेलवे में तेजी से चल रहे निजीकरण/निगमीकरण की राष्ट्र हित में समीक्षा की जाए।
अरविंद कुमार
मंडल मंत्री
पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ वाराणसी
स्टेशन मास्टर एसोसिएशन द्वारा दिया गया ज्ञापन
ऑल इण्डिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन वाराणसी मण्डल अपने स्टेशन मास्टरों की निम्न मांगों का ज्ञापन
प्रस्तुत करता है।
1. मंडल में लागू 12 घण्टे का रोस्टर समाप्त कर 8 घण्टे का रोस्टर लागू किया जाये । जैसे रतनपुरा से
चिलकहर, लक्ष्मीगंज से सासामूसा , गोपालगंज से खैरा आदि ।
2, यात्रा भत्ता जो सिर्फ 15 दिन का दिया जा रहा है, को कुल कार्य दिवस के अनुसार दिया जाये।
3. स्टेशन मास्टर को MACP का लाभ समय से दिया जायें।
4. आवास का आवंटन रेलवे बोर्ड के मानक के अनुसार दिया जाये।
5. स्टेशन मास्टर के ओवर टाइम का भुगतान समय से किया जायें ।
6. मण्डल के महत्वपूर्ण स्टेशनों जहाँ सेन्ट्रलाइज्ड पैनल लगे हो एवं दोहरी करण हो. दो स्टेशन मास्टरों की
नियुक्ति की जाए।
7. नोटिस स्टेशन से छपरा अं0, मंडुवाडीह, मऊ जं0 आदि स्टेशनों पर सतर्कता आदेश के लिए अतिरिक्त
स्टेशन मास्टर कि नियुक्ति की जाए।
8. जिन स्टेशनों पर PRS का कार्य स्टेशन मास्टर के द्वारा कराया जा रहा है उसे अतिशीघ्र बन्द कराया जाये।
9. भारतीय रेल में लागू टू नाइट रोस्टर वाराणसी मण्डल में भी लागू कराने की व्यवस्था कि जायें।
10. आरजी0 एल0आर0 स्टेशन मास्टर के विश्राम हेतु प्रत्येक स्टेशन पर रेस्ट हाउस बनाया जायें।
मनोज तिवारी
मंत्री , शाखा बलिया