Breaking News

नगरा बलिया : नरहेजी महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र छात्राओं ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली,जल संरक्षण व वृक्ष लगाने के प्रति किया जागरूक


 नगरा बलिया : नरहेजी महाविद्यालय के एनएसएस के छात्र छात्राओं ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली,जल संरक्षण व वृक्ष लगाने के प्रति किया जागरूक
संतोष द्विवेदी






नगरा बलिया 23 दिसम्बर 2019 ।। क्षेत्र के नरहेजी महाविद्यालय नरही में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर द्वारा सोमवार को रैली निकाली गई। रैली महाविद्यालय से आरम्भ होकर नारहेजी माता मन्दिर तक गई तत्पश्चात गांव भ्रमण करते हुए महाविद्यालय पर पहुंची। रैली में शामिल स्वयं सेवक, सेविकाएं जल ही जीवन है, सुखी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार आदि नारे लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया तथा उन्हें वृक्षारोपण के अलावा स्वच्छ जल, स्वच्छ हवा के महत्व के बारे में बताया। रैली का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी द्वय डॉ श्वेता सिंह एवं डॉ कृष्ण मोहन सिंह ने किया। रैली से पूर्व महाविद्यालय के सभागार में आयोजित गोष्ठी में प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह ने कहा कि आज दूषित होते पर्यावरण का असर मनुष्य के अलावा पशु पक्षियों पर भी पड़ रहा है। पर्यावरण दूषित होने से जहा तमाम तरह की कठिनाई उत्पन्न हो रही है वहीं बीमारियां भी पाव पसार रही है। प्राचार्या ने एनएसएस के छात्र छात्राओं से पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने का आह्वान करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे लगाकर उनका रख रखाव करना चाहिए।डॉ विजेंद्र कुमार सिंह, डॉ शोभा मिश्रा, डॉ बलिराम राय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में डॉ श्वेता सिंह ने सबके प्रति आभार व्यक्त किया।