Breaking News

बलिया : कटान पीड़ितों की फरियाद की आवाज, 6 वे दिन भी नही पहुंची जिम्मेदारों तक, पत्र भेजकर पीएम मोदी से लगाई गुहार , प्रशासन को चेताया - धरने पर बैठने से न समझे कमजोर, सड़क पर उतरना भी आता है हमे

बलिया : कटान पीड़ितों की फरियाद की आवाज, 6 वे दिन भी नही पहुंची जिम्मेदारों तक, पत्र भेजकर पीएम मोदी से लगाई गुहार , प्रशासन को चेताया - धरने पर बैठने से न समझे कमजोर, सड़क पर उतरना भी आता है हमे
डॉ सुनील ओझा



दुबेछपरा बलिया 14 दिसम्बर 2019 ।। 

खिलौना समझ कर खेलते जो रिश्तों से
उनके निजी जज्बात ना पूछो तो अच्छा है
बाढ़ के पानी में बह गए छप्पर जिनके
कैसे गुजारी रात ना पूछो तो अच्छा है


वर्षो से कोरे आश्वासनों के सहारे गंगा की कटान से खुशहाल से फटेहाल खानाबदोश की तरह बंधे के किनारे जीवन गुजार रहे जिंदगी से एक अदद आशियाने की आश जब बाढ़ व कटान पीड़ितों की पूरी नही हुई तो इन लोगो ने गांधी वादी तरीके से अपना आंदोलन शुरू किया है । इन लोगो ने शान्तिपूर्व धरना प्रदर्शन शुरू किया हुआ है ।धरना छठे दिन भी जारी रहा ।इस क्रमिक अनशन में दर्जनो गांवों के सैकड़ो ग्रमीणों द्वारा बाढ़ व कटान के सम्बंध में पांच सूत्री मांग को लेकर शनिवार को भी दुबेछपरा ढ़ाला स्थित हनुमान मंदिर पर  क्रमिक अनशन जारी रहा। यह क्रमिक अनशन सोमवार 9 दिसम्बर से चल रहा है। इस दौरान वक्ताओं ने सरकार को चेताया कि यदि हम धैर्य पूर्वक आपसे निवेदन कर रहे है तो हम को कमजोर न समझे, इस लिए हमारी मांगों पर जल्द से जल्द कोई ठोस पहल करे अन्यथा हम धरना के साथ सड़क पर भी उतर सकते हैं।

इस दौरान रिंकू तिवारी, पंकज तिवारी, हरेराम चौधरी, राम सहूँन तिवारी, महेश तिवारी, मैनेजर सिंह, नंद जी चौधरी, मनु मिश्र, नागेंद्र तिवारी, अमर रजक, राजनाथ यादव, काशीनाथ तिवारी, अमित तिवारी, अमूल सिंह, काशी नाथ सिंह  सहित दर्जनी गाँव के कई लोग मौजूद रहे।

गरीबों की औकात ना पूछो तो अच्छा है
इनकी कोई जात ना पूछो तो अच्छा है
चेहरे कई बेनकाब हो जायेंगे
ऐसी कोई बात ना पूछो तो अच्छा है


पीएम मोदी को पत्र भेजकर लगाई गुहार
धरनारत ग्रामीणों ने पीएम मोदी को पत्र भेजकर अपनी मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने की गुहार लगाई है ।

सेवामें-
मा० प्रधानमंत्री महोदय
भारत सरकार

विषय- यूपी के बलिया जनपद अन्तर्ग ग्रा० पं० गोपालपुर, दुबेछपरा सहित दर्जनों गांवों को बाढ़ व कटान से सुरक्षा दिए जाने के सम्बंध में-

महोदय,

उपरोक्त के सम्बंध में बिंदुवार प्रतिवेदन निम्न हैं-

1-  बाढ़ से ध्वस्त हुए दुबेछपरा रिंग बन्धे का पुनर्निर्माण किया जाय।

2- बाढ़ से हो रहें कटान का स्थायी समाधान किया जाय।

3- ड्रेजिंग कर नदी का धारा सीधा किया जाय।

4- पक्का घाट बनाया जाय।

5-  बेघर हुए कटान पीड़ितों को अति शीघ्र आर्थिक सहायता व आवास बनाने हेतु जमीन का आवंटन किया जाय।

उपरोक्त मांगो के संदर्भ में 9 दिसम्बर 2019 से क्रमिक धरना प्रदर्शन ग्राम पंचायत गोपालपुर के गोपालेश्वर हनुमत धाम पर चल रहा है यदि इस बन्धे को और इस गांव को नही बचाया गया तो इसका दुष्परिणाम गोपालपुर से सटे अन्य ग्राम पंचायतों पर भी पड़ेगा और वहाँ की आबादी व कृषि योग्य भूमि भी बाढ़ व कटान के जद में निश्चित रूप से आ जायेगी।

   अतः आप श्रीमान जी से सादर अनुरोध है की यहाँ बाढ़ व कटान का स्थायी समाधान किया जाय ताकि दर्जनों गांव इस त्रासदी से बच सकें। यदि इस पर एक सप्ताह के अंदर ठोस कार्यवाही नहीं कि गई तो धरना प्रदर्शन आमरण अनशन में तब्दील हो जाएगा।
                       प्रार्थीगण