Breaking News

बलिया के NH31 की घटना: निराश्रित पशुओ को आश्रय स्थल देने वाले सीएम योगी के राज में तीन दिन से मरणासन्न स्थिति में पड़ा है भैस का पाड़ा, घायल को किसी जिम्मेदार ने देखना भी नही किया गंवारा

बलिया के NH31 की घटना: निराश्रित पशुओ को आश्रय स्थल देने वाले सीएम योगी के राज में तीन दिन से मरणासन्न स्थिति में पड़ा है भैस का पाड़ा, घायल को किसी जिम्मेदार ने देखना भी नही किया गंवारा
डॉ सुनील ओझा

हल्दी बलिया 27 नवम्बर 2019 ।। जिस प्रदेश का सीएम संयासी हो, पशु पक्षियों तक से प्रेम करने वाला हो, निराश्रित पशुओ के लिये भी आश्रय गृह बनवाया हो , अगर उस सीएम योगी के अधिकारी बलिया में संवेदनहीन हो जाय तो इसको क्या कहेंगे । पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी सड़क दुर्घटना में घायल होकर तड़पने वाले पशुओं की पीड़ा को समझा था और इनके लिये भी एक पशु एम्बुलेंस चलवायी थी लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि अब ये एम्बुलेंस कही दिखाई नही पड़ रही है । नतीजन सड़क हादसों में घायल पशुओ को तड़प तड़प कर मरना नसीब हो गया है । बता दे कि बलिया में NH. 31 पर हल्दी और बाबूबेल के बीच गहलौत बस्ती  गांव के दक्षिणी भाग में ही मेन रोड पर छोटा भैसा/पाड़ा सड़क हादसे में घायल होकर तीन दिनों से मरणासन्न की स्थिति में पड़ा हुआ है। लेकिन
सरकार के किसी भी रहनुमाओ का भी ध्यान अभी तक इसकी तरफ नही पड़ा  है । लगता है अब  लोगो की संवेदनशीलता वाली चेतना भी अब धीरे धीरे शून्य होती जा रही है।स्थानीय लोगो से पूछने पे पता चला कि 4 दिन से यह पशु घायल है , लंबे सड़क पर है पर किसी का ध्यान नही। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस स्थान से महज 1200 मीटर की दूरी पर ही  बाबूबेल पशुचिकित्सालय स्थित है , परंतु चिकित्सको को इसके तरफ ध्यान ही नही ।
सरकारी रहनुमाओ के साथ ही साथ समाजसेवी भी इस रास्ते गुजरते है लेकिन किसी को ध्यान नही आया इसको चिकित्सकीय सुविधा दिलाने की ।